खडबंदा जलाशय के दो दिवसीय मेले में उमड़ी भीड़, प्रशासन ने किया सुरक्षाकर्मियों को तैनात   

Crowd gathered in the two-day fair of Khadbanda reservoir
खडबंदा जलाशय के दो दिवसीय मेले में उमड़ी भीड़, प्रशासन ने किया सुरक्षाकर्मियों को तैनात   
गोंदिया खडबंदा जलाशय के दो दिवसीय मेले में उमड़ी भीड़, प्रशासन ने किया सुरक्षाकर्मियों को तैनात   

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. विगत अनेक वर्षो से पारंपरिक तरीके से तहसील के खडबंदा जलाशय परिसर में शनिवार, 27 अगस्त से दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। दो वर्ष बाद आयोजित दो दिवसीय मेले में नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी है। बताया गया कि प्रतिवर्ष पोला पर्व निमित्त खडबंदा जलाशय से सटे माता मंदिर में करीब के गांवो के हजारों ग्रामीण हर वर्ष पूजा-अर्चना करने पहुंचते है। मेले में रंगारंग कार्यक्रमों सहित मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों को आयोजित किया गया है। सुरक्षा के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग कर्मियों को तैनात किया गया है। इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि पोला और मारबत पर्व के दौरान ग्रामीण आस्था के तहत माता मंदिर में माथा टेकने वर्षो से कार्यक्रमों को आयोजित करते आ रहे है। जलाशय पानी से लबालब होने से सुरक्षा की दृष्टी से सुरक्षा कर्मियों को तैनात किये जाने का बताया है।  यहां बता दे कि तहसील का खडबंदा जलाशय बारिश के पानी से लबालब होने के साथ ही वनपरिक्षेत्र से घिरा हुआ नजर आ रहा है। बताया जाता है कि बारिश के मौसम में पोला पर्व के दौरान खडबंदा जलाशय से सटे परिसर में विगत अनेक वर्षो से ग्रामीणों व्दारा दो दिवसीय मेले को आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष भी शनिवार 27 एवं रविवार 28 अगस्त को मेला देखने के लिए ग्रामीणों की भीड उमडी नजर आयी। मेले में व्यवसायियों व्दारा ग्रामीणों के जीवनोपयोगी सामानों को बेचा जा रहा था। वहीं ग्रामीण जरूरतों के हिसाब से सामानों को खरीदते नजर आये। मेले में बच्चों एवं महिलाओं के लिए मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों के तहत इलेक्ट्रीक झूले, ट्रेन जैसे अनेक खेलकूद से संबंधी उपकरणों को रखा गया। बताया गया कि मेले को पारंपारिक तरीके से अनेक वर्षो से ग्रामीणों व्दारा किया जा रहा है। सुख, शांति और समृध्दि के लिए ग्रामीण जलाशय से सटे मातामंदिर में दर्शन करने पहुंचते है। इस दौरान किसी भी तरह की अनहोनी घटीत ना हो इस बात का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन व्दारा आपदा प्रबंधन विभाग बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है। इनदिनों खडबंदा का मेला ग्रामीणों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि पोला और मारबत पर्व के दौरान ग्रामीण आस्था के तहत माता मंदिर में माथा टेकने वर्षो से कार्यक्रमों को आयोजित करते आ रहे है। जलाशय पानी से लबालब होने से सुरक्षा की दृष्टी से सुरक्षा कर्मियों को तैनात किये जाने का बताया है।  
 

Created On :   29 Aug 2022 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story