महामानव को अभिवादन करने उमड़ा जनसैलाब

Crowd gathered to greet the great man
महामानव को अभिवादन करने उमड़ा जनसैलाब
गोंदिया महामानव को अभिवादन करने उमड़ा जनसैलाब

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. भारतीय संविधान के शिल्पकार भारतरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मंगलवार को गोंदिया के भीमघाट पर उनको अभिवादन करने के लिए हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा था।  इस स्थान पर डाॅ. आंबेडकर के अस्थि कलश का निर्माण किया गया था, जिसे नमन करने के लिए सुबह से अनुयायियों की भारी भीड़ रहीं। यहां बता दें कि गोंदिया के भीमघाट पर डा.आंबेडकर का अस्थि कलश लाया गया था इसलिए इस भूमि को मिनी चैत्यभूमि के नाम से जाना जाता है। प्रतिवर्ष इस दिन महामानव को अभिवादन करने के लिए संपूर्ण जिले के अनुयायी पहुंचते हंै। इस वर्ष भी हजारों की संख्या मंे जनसैलाब उमड़ पड़ा था। महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में जिले के अनुयायियों ने 100 यूनिट रक्तदान कर महामानव बाबासाहब आंबेडकर को आदरांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे। इसी तरह  सामाजिक संगठनों द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए गए थे। जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर 100 यूनिट रक्त देकर महामानव को अभिवादन किया। इस अवसर पर सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि विश्वजीत बागड़े, सविता बेदरकर, प्रफुल धमगाये, स्वप्निल साखरे, दिनेश उके, सुशील वनकर, अमोल भालाधरे आदि उपस्थित थे। 

Created On :   7 Dec 2022 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story