गांव के गुरुद्वारा साहिब में घुसा हिरण, देखने उमड़ी भीड़

Crowd gathered to see the deer that entered the village
गांव के गुरुद्वारा साहिब में घुसा हिरण, देखने उमड़ी भीड़
वर्धा गांव के गुरुद्वारा साहिब में घुसा हिरण, देखने उमड़ी भीड़

डिजिटल डेस्क, वर्धा। तलेगांव शामजीपंत. जंगल को छोड़कर एक हिरण अचानक गांव में आ गया। वह गांव के गुरुद्वारा के कमरे में जाकर बैठ गया। यह हिरण गुरुद्वारा में जहां ग्रंथ साहिब रखे थे, उसी जगह आकर बैठ गया। इस हिरण को देखने के लिए बच्चों व महिलाओं ने भीड़ जमा कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग के विजय सूर्यवंशी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। शिकलंकरी समाज बंधु, प्राणी मित्र रोशन सुताने, दर्शन सुतोने व युवाओं की सहायता से हिरण को पकड़ा गया। इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। इस समय भारत सिंह जुनी, नानक सिंह बावरी, फिना सिंह टांक, फतेह सिंह टांक, हीरासिंह भादा, जेली सिंह समेत वन विभाग के निघोट, एस. डी. मेहर, के. वी. कदम, विजय सुतोने आदि उपस्थित थे। 
 

Created On :   21 Feb 2023 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story