हरियाली अमावस्या में श्री जुगल किशोर मंदिर में उमडी श्रृद्धालुओं की भीड

Crowd of devotees gathered in Shri Jugal Kishore Temple on Hariyali Amavasya
हरियाली अमावस्या में श्री जुगल किशोर मंदिर में उमडी श्रृद्धालुओं की भीड
पन्ना हरियाली अमावस्या में श्री जुगल किशोर मंदिर में उमडी श्रृद्धालुओं की भीड

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। समूचे बुंदेलखण्ड में प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर में हरियाली अमावस्या पर सुबह से ही श्रृद्धालुओं के पहुंचने का तांता लगा रहा। जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा अन्य जिलों से भी हजारों की संख्या में लोग भगवान के दर्शन करने पहुंचे। अमावस्या के दिन मंदिर में काफी संख्या में श्रृद्धालु पहुंचते हैं जिसमें हरियाली अमावस्या भी एक प्रमुख दिन होता है। इसी तारतम्य आज श्रृद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचे और पूरे दिन लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा। दोपहर और शाम के समय और अधिक भीड बढ गई। लोगों द्वारा श्रृद्धापूर्वक दर्शन कर प्रसाद चढाया गया। इस अवसर पर जनसहयोग से आने वाले श्रृद्धालुओं को प्रसाद के रूप में मंदिर प्रांगण में खिचडी का वितरण किया गया। 

Created On :   29 July 2022 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story