- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- KBC के नाम पर शिक्षक को लगाया 29...
KBC के नाम पर शिक्षक को लगाया 29 लाख का चूना, पुलिस ने चेताया
डिजिटल डेस्क, बीड़। केबीसी (कौन बनेगा करोडपती) के नाम से वाट्सएप ग्रुप बना लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने 25 लाख रुपए की लॉटरी और करोड़ों के इनाम का झांसा देकर शिक्षक को चूना लगाया। जिसे लकेर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। मोहम्मद फहीमोदिन आब्दुल रहीम, उम्र 52 साल झमझम कालनी के रहने वाले हैं, जो गेवराई तहसील में शिक्षक हैं ।11 दिसंबर 2021 को एक अज्ञात नंबर से उन्हें वाट्सएप ग्रुप में शामिल किया गया। कुछ घंटे बीतने के बाद उस ग्रुप में वीडियो आया था, जिसमें 25 लाख की लॉटरी, दुबई में आलीशान महल समेत कार सहित अन्य उपहारों के लालच दिया गया था।13 दिंसबर को शिक्षक मोहम्मद ने संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो ठगों ने तीन माह के भीतर 29 लाख 23 हजार रूपए ऐंठ लिए, लेकिन जब कुछ हाथ न लगा तो शिक्षक मोहम्मद फहीमोदिन आब्दुल रहीम ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस निरीक्षक रवि सानप पड़ताल में जुट गए हैं ।
सावधानी बरतने की जरुरत
जांच अधिकारी रवी सानप के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी तरह के कॉल और मैसिज को पढ़कर पैसों का लेनदेन न करें। साइबर ठग धोखाधड़ी के मामलों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं।
Created On :   4 March 2022 7:44 PM IST