साइबर अपराधी ने महिला के साथ 2.24 लाख की ठगी की

Cyber criminal duped woman of Rs 2.24 lakh
साइबर अपराधी ने महिला के साथ 2.24 लाख की ठगी की
नागपुर साइबर अपराधी ने महिला के साथ 2.24 लाख की ठगी की

डिजिटल डेस्क, नागपुर। साइबर अपराधी ने एक महिला के साथ 2 लाख 24 हजार रुपए की ठगी की। नौकरी दिलाने व 5 हजार रुपए उसकी कंपनी में निवेश करने पर 30 प्रतिशत ब्याज देने का लालच देकर महिला के बैंक खाते से 7 बार नकदी ऑनलाइन ट्रांसफर कर यह चपत लगाई। 

ऐसे लिया झांसे में

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरपुर नगर भांडे प्लाॅट नं. 20 नागपुर निवासी हरमनप्रीत क्षितिज हुकुम (34) ने सक्करदरा थाने में ठगी की शिकायत की। पुलिस को बताया कि 18 से 21 मार्च के दरमियान उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने लिखा था कि वह लाॅजिक इन्फाॅरमेशन सिस्टम कंपनी में एचआर असिस्टेंट है। उसका ऑफिस सी/207 सब्रिज चौक, आईटी सेक्टर 67 मोहाली 160062 पंजाब में है। उसके ऑफिस में नौकरी की जगह खाली है। उक्त कंपनी हनुमान रिसोर्ट डिपार्टमेंट के साथ लिंक है। उस लिंक को आरोपी ने हरमनप्रीत के मोबाइल पर भेजा। उसके बाद हरमनप्रीत से चैटिंग की और 5 हजार रुपए उसकी कंपनी में निवेश करने पर 30 प्रतिशत ब्याज देने का लालच दिया। तब हरमनप्रीत ने आरोपी के आईसीआईसीआई बैंक खाते में 5 हजार रुपए भेज दिए, लेकिन उस व्यक्ति ने 30 प्रतिशत ब्याज नहीं िदया। इस तरह आरोपी हरमनप्रीत के बैंक खाते से 7 बार में करीब 2,24000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया। हरमनप्रीत को ठगी का एहसास होने पर उसने सक्करदरा थाने में शिकायत की। सक्करदरा थाने के उपनिरीक्षक डागोरे ने आरोपी पर धारा 420 व सहधारा 66(सी), 66(डी) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।
 

Created On :   27 March 2023 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story