बिजली आपूर्ति खंडित करने का झांसा दे साइबर अपराधी ने लगाया चूना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिजली आपूर्ति खंडित करने का झांसा देकर साइबर अपराधी ने व्यक्ति को चूना लगाया है। घटित प्रकरण की पुष्टि होने से आरोपी के खिलाफ लगभग एक महीने बाद शनिवार को अंबाझरी थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई ठोस सुराग नहीं िमला है। धरमपेठ निवासी दत्तात्रय पितले (59) को बिजली बिल बाकी होने से उसके घर की बिजली आपूर्ति खंडित करने की चेतावनी भरा मैसेज उसके मोबाइल पर आया था। इससे घबराए दत्तात्रय ने आनन-फानन में जिस नंबर से मैसेज आया था, उस नंबर पर संपर्क िकया, जो कि साइबर अपराधी था और दत्तात्रय उसे बिजली विभाग का कर्मी समझ बैठा। आरोपी ने दत्तायत्र को बताया कि वह अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से टर्म व्हिवर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करे और उसे ऑनलाइन बिल का पेमेंट भेजे। झांसे में आए दत्तात्रय ने आरोपी को एचडीएफसी बैंक खाते से 160 रुपए ऑनलाइन भेज दिए। इसके बाद भी दत्तात्रय को बिल बकाया होने मैसेज मोबाइल में दिख रहा था। इस कारण उसने फिर से आरोपी से संपर्क िकया। इस बार उसे ऑटो फार्वर्ड एसएमएस एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया था। उसके बाद शातिर दिमाग साइबर अपराधी ने ऑनलाइन दत्तात्रय के एसबीआई बैंक खाते से 2 लाख 41 हजार 477 रुपए की रकम िकसी और खाते में ट्रांसफर कर ली। यह वाकया 18 से 21 जनवरी के बीच घटित हुआ है। इसकी पुष्टि होने से शनिवार को आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है।
Created On :   12 Feb 2023 6:39 PM IST