शहर का साइकिल ट्रैक खतरनाक - जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. बसस्टैंड चौक से शारदा चौक तक सीमेंट रास्ते पर साइकिल ट्रैक बनाया गया है। जिसके लिए प्लास्टिक के खंबे लगाए गए हैं। यह ट्रैक बनने के बाद इससे होनेवाली दिक्कते बढ़ गई। जिसके चलते जिलाधिकारी के पास ढेरों शिकायतें आयी। जिसके चलते उन्होंने लोकनिर्माण विभाग, पुलिस, आरटीओ आदि से इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी। सभी विभागों ने यवतमाल शहर का साइकिल ट्रैक खतरनाक होने की रिपोर्ट सौंपी है। जिससे यह ट्रैक शीघ्र हटाने के निर्देश जिलाधिकारी अमोल येडगे ने बुधवार की शाम जारी किए हैं। यही नहीं इस ट्रैक को हटाने के बाद यहां पर अतिक्रमण या बड़े वाहनों की पार्किंग नहीं होगी इस ओर पुलिस और नगर परिषद प्रशासन ने ध्यान देने की सूचना भी की है। उल्लेखनीय है कि साइकिल ट्रैक बनने के बाद बसस्टैंड चौक से शारदा चौक का रास्ता संकरा हो गया था। जिसके चलते यहां कभी भी दुर्घटना होने की आशंका संबधित विभागों ने उनकी रिपोर्ट में जताई है। लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता ने उनकी रिपोर्ट में बताया कि इस रास्ते पर ज्यादा भीड लगी रहती है। यहां मीटर सीमेंट रास्ते की चौड़ाई 12 से 15 है। इसी रास्ते में साइकिल ट्रैक डालने से रास्ते के बीच से यह चौड़ाई सिर्फ 4 मीटर रह गई। जिससे यायातायात सुरक्षा और दुर्घटना टालने के लिए यह ट्रैक खतरनाक है।
उसी प्रकार यवतमाल के आरटीओ ने बताया कि साइकिल ट्रैक के लिए फायबर के खंबे लगाए गए हैं। इन खंबों के कारण उस साइड के दुकानों में जानेवाले वाहनों को दिक्कत हो रही है। वे वहीं पर खडे़ रहते हैं। यह ट्रैक बनने से माल ढोनेवाले वाहनों को पार्किंग जगह नहीं है। जिन दुकानों के सामने वाहनों के लिए जगह नहीं उन्होंने साइकिल ट्रैक में वाहन रखे थे। भविष्य में साइकिल ट्रैक के कारण दिक्कते और साइकिलस्वार की जान को खतरा निर्माण हो सकता है। जिलाधिकारी ने रिपोर्ट आने के बाद यह ट्रैक रद्द करने के निर्देश दिए हैं। इसमें इन विभागों ने यह भी बताया है कि नगर परिषद ने यह ट्रैक बनाते समय किसी भी प्रकार की चर्चा संबधित विभागों से नहीं की है।
Created On :   14 July 2022 7:53 PM IST