पिताजी आपकी प्रॉपर्टी आपको मुबारक लिखकर लगा ली फांसी

Dad hangs your property by writing you Happy
पिताजी आपकी प्रॉपर्टी आपको मुबारक लिखकर लगा ली फांसी
पिताजी आपकी प्रॉपर्टी आपको मुबारक लिखकर लगा ली फांसी


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। श्याम टाकीज क्षेत्र में दरम्यिानी रात एक 52 वर्षीय प्रौढ़ ने अपने पिता को संबोधित करते हुए कि पिता जी आपकी प्रॉपर्टी आपको मुबारक लिखकर खुदकुशी कर ली। मृतक का शव रात 12 बजे उसी की दुकान के ऊपर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय गंगाराम पिता राजाराम पटवा मनिहारी की दुकान का संचालन करता था। सोमवार-मंगलवार की रात 12 बजे उसका शव दुकान के ऊपर ही फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया है। पुलिस की जांच में मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें लिखा है पिता जी आपकी प्रॉपर्टी आपको मुबारक। पुलिस के अनुसार मृतक का अपने परिवार में ही पिता के साथ किसी प्रॉपर्टी को लेकर अनबन चल रही थी। इसी विवाद के चलते मृतक ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Created On :   2 March 2020 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story