Chhindwara News: शेड के नीचे लग रही कक्षाएं, जांच से असंतुष्ट अभिभावक

शेड के नीचे लग रही कक्षाएं, जांच से असंतुष्ट अभिभावक
  • अभिभावकों का आरोप है कि जांच टीम ने जांच में गंभीरता नहीं बरती।
  • गुरुवार को जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट से अफसरों को अवगत करा दिया है।

Chhindwara News: जनसुनवाई मेें बच्चों द्वारा कलेक्टर से की गई शिकायत के बाद बिछुआ विकासखंड का थुयेपानी स्कूल सुर्खियों में हैं। यहां हालात ये हैं कि शेड के नीचे कक्षाएं संचालित हो रही हैं। शिकायत के बाद जांच टीम यहां जांच करने के लिए पहुंची थी, लेकिन इस जांच से भी बच्चों के अभिभावक असंतुष्ट हैं। पिछले दिनों थुयेपानी से आए शिक्षकों ने यहां पदस्थ शिक्षकों के खिलाफ शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे।

शिक्षकों का आरोप था कि यहां पदस्थ शिक्षक पढ़ाने की बजाय मोबाइल में बिजी रहते हैं। वहीं स्कूल में ही मटन पार्टी का आयोजन करते हैं। शिकायत के बाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक उमेश सातनकर के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया था। जिसने बुधवार को पहुंचकर बच्चों के अलग-अलग बयान दर्ज किए और अभिभावकों से भी पूछताछ की। अभिभावकों का आरोप है कि जांच टीम ने जांच में गंभीरता नहीं बरती। पालक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष द्वारा निकाले गए पैसों की जांच नहीं की गई।

अतिथि नियुक्ति विवाद की वजह

बताया जा रहा है कि थुयेपानी में जारी विवाद की सबसे बड़ी वजह यहां अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति भी है। यहां तीन शिक्षकों की पदस्थापना के कारण अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है। यही वजह है कि गांव का ही एक गुट यहां इनमें से कुछ शिक्षकों का स्थानांतरण चाहता है, ताकि अतिथि शिक्षकों की पदस्थापना की जाए।

अधिकारियों को सौंपी जांच रिपोर्ट

बुधवार को जांच करने के बाद गुरुवार को जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट से अफसरों को अवगत करा दिया है। इस मामले में कार्रवाई का दारोमदार अब जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पर है। बताया जा रहा है कि शिक्षकों के विरुद्ध शिकायत सही पाए जाने पर इन्हें हटाया जा सकता है।

Created On :   12 Sept 2025 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story