- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दैनिक भास्कर कृषि मेला 27 से, शिरकत...
दैनिक भास्कर कृषि मेला 27 से, शिरकत करेंगी मिसेज इंडिया अर्थ-2017

डिजिटल डेस्क, अमरावती । पाठकों के लिए नित-नए उपक्रम व समाजोत्थान उपक्रम लाने वाले दैनिक भास्कर द्वारा अमरावती शहर के नेहरू मैदान परिसर में 27 से 30 जनवरी तक भास्कर कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस कृषि मेले में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा फैशन शो का भी आयोजन किया जा रहा है। इस फैशन शो का मुख्य आकर्षण व निर्णायक (जज) के तौर पर मिसेस इंडिया अर्थ-2017 टाइटल विजेता शशि तिवारी रहेगी। मिसेस इंडिया अर्थ विजेता शशि तिवारी 29 जनवरी को शहर में पधारेंगी।
फैशन डिजाइनिंग को बनाया शौक
दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित किए जा रहे भास्कर कृषि मेला के दौरान 29 जनवरी की शाम ६ बजे श्रीमती अमरावती फैशन प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण मिसेस इंडिया अर्थ-2017 विजेता शशि तिवारी रहेगी। दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने फैशन डिजाइनिंग को अपना शौक बना लिया है। वे फैशन डिजाइनिंग व एमएससी ऑर्गेनिक केमिस्ट्री कर चुकी है। यही नहीं तो महाविद्यालय में पढ़ाई करते समय वह महाविद्यालयीन प्रेसिडेंट का काम संभाल चुकी है। फैशन डिजाइनिंग करने के साथ ही वे फिलहाल एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने इंटरनेशनल फैशन वीक गोवा-2017 में आयोजित फैशन ऑइकान अवार्ड भी जीता है। यहां तक कि आइफा में फिल्म कलाकार रेखा राणा ने उनके द्वारा तैयार किए गए डिजाइनर ड्रेस भी पहने हैं। उन्होंने 80-90 जरूरतमंद लड़कियों को फैशन डिजाइनिंग सिखायी है। फैमिना मिस इंडिया का टाइटल सितंबर-2017 और मिसेस इंडिया अर्थ का टाइटल दिसंबर 2017 में जीत चुकी है। वहीं अब लैकमे फैशन इंडिया-2018 की तैयारियों में जुटी हुई है। इसके अलावा इंटरनेशनल लेवल पर शो का आयोजन कर रही है।
कृषि मेले में होगा मार्गदर्शन
कृषि मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि संबंधी नित नई जानकारियां और तकनीकों के बारे में मार्गदर्शन कराना है। यहां पर कृषि से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं तो इस कृषि मेला का आकर्षण बढ़ाने के लिए महिलाओं के लिए कुकरी शो एवं श्रीमती अमरावती प्रतियोगिता और फैशन शो का आयोजन भी किया जा रहा है। ताकि महिलाओं को स्टेज डेअरिंग सहित घरेलू उद्योग करनेवाली महिलाओं का प्रोत्साहन बढ़े। इसके अलावा किसानों के लिए नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प, बच्चों के लिए चित्रकला स्पर्धा, ग्रुप डान्स प्रतियोगिता, हास्य कवि सम्मेलन सहित मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ हर दिन लकी ड्रा भी निकाला जाएगा।
Created On :   24 Jan 2018 4:06 PM IST