दैनिक भास्कर का घड़ी डिटर्जेंट मास्टर शेफ सीजन-3,ऑडिशन में लजीज व्यंजनों की खुशबू

Dainik bhaskar ghari detergent master chef season three contest audition
दैनिक भास्कर का घड़ी डिटर्जेंट मास्टर शेफ सीजन-3,ऑडिशन में लजीज व्यंजनों की खुशबू
दैनिक भास्कर का घड़ी डिटर्जेंट मास्टर शेफ सीजन-3,ऑडिशन में लजीज व्यंजनों की खुशबू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्रीयन, गुजराती, मारवाड़ी के साथ अन्य प्रांतों की डिशेज को विशेष अंदाज में पेश किया गया। लजीज व्यंजनों की खुशबू से पूरा परिसर महक उठा। अपनी-अपनी डिश का बेहतर प्रेजेंटेशन देने के लिए सभी प्रतिभागियों में होड़ लगी रही। डिश को सजाने के साथ ही दूसरे की डिशेज पर भी प्रतिभागियों का ध्यान था कि कहीं खुद का प्रेजेंटेशन दूसरे से कम तो नहीं है। दैनिक भास्कर प्रस्तुत ‘कौन बनेगा विदर्भ का घड़ी डिटर्जेंट मास्टर शेफ सीजन-3’ का नागपुर ऑडिशन  होटल सेंटर प्वाइंट में आयोजित किया गया। स्पर्धा में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रतिभागियों ने अपनी डिशेज को खास बनाने में नए-नए एक्सपेरिमेंट किए। प्रतिभागी अपनी डिसेज सजाने में व्यस्त थे, वहीं उनके परिजनों ने मनोरंजक गेम्स का आनंद लिया। 

3 राउंड में ऑडिशन

ऑडिशन तीन राउंड में लिया गया, जिसमें से 12 विजेताओं में 11 फीमेल और 1 मेल प्रतिभागी शामिल थे। इस अवसर पर घड़ी डिटर्जेंट नागपुर डिस्ट्रीब्यूटर मोहित लेखवानी, मार्केटिंग मैनेजर कानपुर मोहित सिंह राठौड़, बिजनेस पार्टनर राहुल इंगले तथा अनिल त्रिपाठी, एसओ आशुतोष श्रीवास्तव, टीएसआई शिवम खरे, सईद अकरम, महेन्द्र ठाकरे, लोकेश बघेले, संतोष लावनकर उपस्थित थे। पूर्ति गैस से विलास पाटील और मुरलीधर जाधव उपस्थित थे। 

पार्टिसिपेंट्स को भी मिला गिफ्ट

दैनिक भास्कर प्रस्तुत ‘कौन बनेगा विदर्भ का घड़ी डिटर्जेंट मास्टर शेफ सीजन-3’ में पार्टिसिपेट करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को विभिन्न गिफ्ट्स दिए गए, जिसमें निराली कुकरी एंड बेकरी इंस्टीट्यूट, प्लेटफॉर्म नं 1 और घड़ी डिटर्जेंट की ओर से आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गए। सभी प्रतिभागियों को दैनिक भास्कर की ओर से पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिए गए।

प्रतिभागियों ने की खास तैयारी 

प्रतिभागियों का कहना था कि ऑडिशन राउंड के लिए खास तैयारी की गई है। पोटली बिरयानी के साथ ही यलो राइस जरदा का खास प्रेजेंटेशन किया गया। पंद्रह अगस्त को ध्यान में रखते हुए तिंरगा राइस भी तैयार किया गया। जाम की भाजी का टेस्ट भी निर्णायकों को भाया। वेज पुलाव विथ रायता को भी पसंद किया गया। पनीर के साथ तुलसी का नया कॉम्बिनेशन देखने को मिला। हर प्रतिभागी ने अपने-अपने स्तर पर प्रयास किया। ऑडिशन में कॉलेज गोइंग स्टूडेंट से लेकर, बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल रहीं। 

प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट

प्रतियोगिता में कोमल हरदवानी, विशाखा ढोरे, श्रेया मुखर्जी, हर्षिता विधानी, स्वाति गुप्ता, डॉ. कनिका तोषनीवाल झंवर, सूरज सतीश पगडे, पूजा गुप्ता, आकांक्षा मालवीय, आवंती इंदुरकर, सीमा तुषार कोठारी और नेहा नितीन वानी विनर रहीं। प्रतियोगिता में टेक्निकल पार्टनर होटल सेंटर प्वाइंट, इवेंट पार्टनर निराली कुकरी एंड बेकरी इंस्टीट्यूट, होटल रंगोली पर्ल अमरावती, होटल जसनागरा अकोला, गम्मत-जम्मत फास्ट फूड सेंटर गोंदिया, मनोज बेकरी यवतमाल, चंद्रपुर रेडक्रॉस हॉल (रोटरी क्लब चंद्रपुर), अग्रसेन भवन वर्धा, एम. अमृतलाल अमरावती, वंडरशेफ डिस्ट्रीब्यूटर मधु कपूर चंद्रपुर, अंशुल डेजर्ट एंड परफ्यूमेनिया अकोला, शिवानी कुकरी क्लासेस अमरावती, रेडियो पार्टनर 94.3 माय एफएम, चैनल पार्टनर इन बीसीएन, डॉ. रिचा जैन रिचाज् यूनिक क्लीनिक, सुरुचि मसाले, पूर्ति गैस से विलास पाटील और मुरलीधर जाधव, बैद्यनाथ मेरी सखी हैं।

Created On :   10 Aug 2019 10:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story