दैनिक भास्कर मास्टर शेफ सीजन-3, लाजवाब व्यंजनों से महका ऑडिशन

Dainik bhaskar master chef season 3 audition
दैनिक भास्कर मास्टर शेफ सीजन-3, लाजवाब व्यंजनों से महका ऑडिशन
दैनिक भास्कर मास्टर शेफ सीजन-3, लाजवाब व्यंजनों से महका ऑडिशन

डिजिटल डेस्क, अकोला/ नागपुर। दैनिक भास्कर प्रस्तुत ‘कौन बनेगा विदर्भ का घड़ी डिटर्जेंट मास्टर शेफ सीजन-3’ के लिए दूसरा ऑडिशन अकोला में होटल जसनागरा में रविवार  28 जुलाई को दोपहर 1 बजे लिया गया, जिसमें भारतीय पाक कलाओं की प्रस्तुति दी गई। ऑडिशन में प्रतिस्पर्धियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस ऑडिशन में अकोला से पहले स्थान पर डॉ. रेखा राठी- पनीर टिक्का मसाला, द्वितीय प्रीति मालेेकर- गांवरान तड़का, तृतीय अनोखी गणात्रा- लजानिया रहीं।   इसी के साथ प्रस्तुत व्यंजनों में एक और व्यंजन निर्णायकों को काफी पसंद आया जो रहा हरियाली शाम- अनुराधा जोशी का था, जिसे विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। वाशिम से सोनिया जिवनानी वेज लेअर्ड बिरयानी व कंचन केसवानी पनीर बंगला तथा बुलढाना के खामगांव से अंकिता राठी – जोधपुरी खिचड़ा-कड़ी ने भी नागपुर फाइनल राउंड के लिया अपना नाम दर्ज कराने में सफलता हासिल की। तीनों जिले अकोला, बुलढाना और वाशिम से सभी  विजेताओं का नागपुर में होने जा रहे फाइनल राउंड के लिए चयन किया गया है।

प्रतियोगिता के प्रायोजक 
प्रतियोगिता में टेक्निकल पार्टनर होटल सेंटर प्वाइंट, इवेंट पार्टनर निराली कुकरी एंड बेकरी इंस्टीट्यूट, होटल रंगोली  पर्ल अमरावती, होटल जसनागरा अकोला, होटल गम्मत जम्मत गोंदिया, मनोज बेकरी यवतमाल, चंद्रपुर रेडक्रॉस हॉल (रोटरी क्लब, चंद्रपुर), अग्रसेन भवन वर्धा, एम. अमृतलाल अमरावती, वंडरशेफ डिस्ट्रीब्यूटर मधु कपूर चंद्रपुर, अंशुल डेजर्ट एंड परफ्यूमेनिया अकोला, शिबानी कुकरी क्लासेस, अमरावती, रेडियो पार्टनर 94.3 माय एफएम और चैनल पार्टनर इन बीसीएन हैं। 

प्रतियोगिता के निर्णायक व अतिथि
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में होटल सेंटर प्वाइंट नागपुर के शेफ बिद्दुत व शेफ बिक्की सिंह शेफ द पार्टिज तथा प्रायोजक व निर्णायक शेफ अंशुल गुप्ता के साथ घड़ी डिटर्जेंट के बिजनेस पार्टनर  राजेश चावला, सुनील चावला व प्रमुख अतिथि शेफ नम्रता शाह की उपस्थिति रही।  प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले हर प्रतिभागी को प्रोत्साहन स्वरूप घड़ी डिटर्जंट व अंशुल डेजर्ट एंड परफ्यूमेनिया की ओर से  गिफ्ट हैम्पर प्रदान किए गए। इसी के साथ सभी प्रतिभागियों को दैनिक भास्कर की ओर से प्रतिभागी प्रमाणपत्र दिए गए। ऑडिशन राउंड के सभी विजेताओं को निराली कुकरी इंस्टीट्यूट की तरफ से पुरस्कार दिए गए।

नागपुर में ऑडिशन 9 अगस्त काे
दैनिक भास्कर प्रस्तुत 'कौन बनेगा घड़ी डिटर्जेंट मास्टर शेफ सीजन-3' का ऑडिशन राउंड नागपुर में 9 अगस्त दिन शुक्रवार को होटल सेंटर प्वाइंट में होगा। सभी प्रतिभागियों को समय की सूचना फोन पर दी जाएगी। 

कब कहां होगा ऑडिशन
गोंदिया- 31 जुलाई बुधवार, समय दोपहर 1 बजे से, स्थान-गम्मत-जम्मत फास्ट फूड सेंटर कुडवा गोंदिया।
यवतमाल- 1 अगस्त गुरुवार, समय दोपहर 1 बजे से, स्थान-मनोज बेकरी श्याम टॉकीज रोड।
चंद्रपुर- 2 अगस्त शुक्रवार, समय दोपहर 12 बजे से, स्थान-रेड क्रॉस सोसायटी हॉल रोटरी क्लब हॉल।
वर्धा- 6 अगस्त मंगलवार, समय दोपहर 1 बजे से, स्थान-अग्रसेन भवन, वंजारी चौक नियर इंदिरा मार्केट।
नागपुर- 9 अगस्त शुक्रवार, समय सुबह 10 से शाम 5 तक, होटल सेंटर प्वाइंट 24 सेंटर बाजार रोड, रामदासपेठ नागपुर।

Created On :   30 July 2019 10:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story