दैनिक भास्कर की फैमिली कार रैली ने बढ़ाया नागपुरियंस का उत्साह, गृहमंत्री ने की सराहना

Dainik Bhaskars family car rally increased the enthusiasm of Nagpurians, Home Minister praised
दैनिक भास्कर की फैमिली कार रैली ने बढ़ाया नागपुरियंस का उत्साह, गृहमंत्री ने की सराहना
दैनिक भास्कर की फैमिली कार रैली ने बढ़ाया नागपुरियंस का उत्साह, गृहमंत्री ने की सराहना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछला वर्ष 2020 त्रासदी भरा रहा। लोगों ने घरों में रहकर अपना समय बिताया। लेकिन नववर्ष 2021 खुशहाली भरा होगा। नववर्ष के प्रारंभ में दैनिक भास्कर ने फैमिली कार रैली का आयोजन किया है। मैं समझता हूं कि यह सही समय पर उपयुक्त आयोजन है। राज्य के ऊर्जा मंत्री व जिले के पालकमंत्री नितीन राऊत ने प्रमुख अतिथि के रुप में कहा कि कल ही देशभर में लाखों लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। सरकार ने यह विश्वास दिलाया है कि देशवासियों के स्वास्थ की जिम्मेदारी सरकार की है। साथ ही यह भी कहा कि स्वयं को स्वस्थ रखना उसे संभालना देशवासियों की जिम्मेदारी है। ऐसे समय में पारिवारिक कार रैली का आयोजन किया जाना अपने आप में अनूठा है। सावधानी के साथ रहकर हम अपना जीवन उत्साह के साथ जी सकते है। उन्होंने दैनिक भास्कर को पारिवारिक कार रैली के आयोजन व सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

Created On :   17 Jan 2021 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story