विदर्भ के कुछ हिस्सों में फसलों का नुकसान, बिजली गिरने से एक की मौत, दो घायल 

Damage to crops in some parts of Vidarbha, one killed, two injured due to lightning
विदर्भ के कुछ हिस्सों में फसलों का नुकसान, बिजली गिरने से एक की मौत, दो घायल 
मौसम विदर्भ के कुछ हिस्सों में फसलों का नुकसान, बिजली गिरने से एक की मौत, दो घायल 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में दोपहर तीन बजे के बाद अचानक जोरदार बारिश शुरु हुई, जो लगभग आधा से एक घंटा तक चली। चंद्रपुर, गड़चिरोली, गोंदिया, अमरावती, यवतमाल। विदर्भ के कुछ जिलों में शुक्रवार को हुई बारिश के कारण नदी-नाले फिर उफान पर हैं।  फसलों का नुकसान हो रहा है। इस बीच  गाज गिरने से अमरावती के अचलपुर में एक बालक की मौत हो गई व दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। शुक्रवार को हुई बारिश के कारण अमरावती जिले की मोर्शी स्थित अपर वर्धा के तीन गेट ,यवतमाल जिले के अरुणावती के 11 और इसापुर के सात गेट खोल दिए गए। गोंदिया जिले के सिरपुर, कालीसराड़, पुजारीटोला, इटियाडोह बांध भी लबालब भर चुके हैं। 

फसलों को भारी क्षति 

बारिश के कारण वर्धा, यवतमाल, गोंदिया, भंडारा,अमरावती, चंद्रपुर में फसलों का भारी नुकसान हुआ है। वर्धा जिले के सेलू, यवतमाल जिले के नेर के कई स्थानों के खेत मेंे पानी घुस जाने से फसलें बर्बादी की कगार पर हैं। 

गाज गिरने से एक मृत दो घायल 

अमरावती जिले की अचलपुर तहसील के नया खेड़ा जांभली ग्राम में शुक्रवार दोपहर एक बजे के दरम्यान गाज गिरने से 9 वर्षीय बालक की मौत हो गई तथा उसकी मां और बहन बुरी तरह झुलस गए। मृतक कानाम रूद्राक्ष सुरेश अखंडे (9) है।  घायलों के नाम शेवंती सुरेश अखंडे (40) और कृतिका सुरेश अखंडे (6) बताए जाते हैं। 

अकोला जिले में बारिश 

अकोला जिले में पिछले तीन दिनों से जमकर बारिश हो रही है। यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के बांधों का जलस्तर बढ़ रहा है, अलबत्ता अतिरिक्त जल की निकासी भी लगातार हो रही है ताकि बाढ़ के हालात नहीं बने। जमकर हो रहीे बारिश के कारण जिले में नदी नालों में भी पानी का स्तर लगातार बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। कई इलाकों में यातायात बाधित है। अगर इस बारिश के सीजन का ग्राफ देखें, तो जिले की सभी तहसीलों में अब तक जोरदार बारिश हुई है। जिले की अकोट तहसील में जून से लेकर अब तक 653.2 मिमी, मूर्तिजापुर तहसील में 812.8 मिमी, बार्शिटाकली तहसील में 787.3 मिमी, तेल्हारा तहसील में 754.3 मिमी, अकोला तहसील में 741.6 मिमी, पातूर तहसील में 725.8 मिमी, बालापुर तहसील में 621.7 मिमी बारिश अब तक दर्ज की गई है। 
 

Created On :   24 Sept 2021 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story