दानवे ने कहा - देश में 400 वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि आम बजट को कृषि, युवा, आदिवासी और मध्यम वर्गों को राहत देने वाला बजट बताते हुए कहा कि 2047 का भारत कैसा होगा, इसे ध्यान में रखते हुए यह बजट बनाया गया है। उन्होंने बजट में रेलवे के लिए किए गए प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि इस साल के बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है, जबकि पिछले साल 1.37 हजार करोड़ रुपये दिए गए थे। लिहाजा इससे रेलवे की लंबित परियोजना का काम पूरा करने और नई योजनाओं के क्रियान्वयन करने में मदद मिलेगी।
महाराष्ट्र में 10 जनवरी से चलेंगी दो वंदे भारत ट्रेनें
दानवे ने कहा कि इस साल के बजट में निधि का प्रावधान बढ़ाए जाने से देश की सभी ब्रॉडगेज लाइन का विद्युतीकरण किया जाएगा। 400 वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएगी। 8 वंदे भारत ट्रेने शुरू की जा चुकी है और दो ट्रेनें महाराष्ट्र में शुरू की जाएगी, जो मुंबई से सोलापुर और मुंबई से शिर्डी चलेंगी। प्रधानमंत्री मोदी 10 जनवरी को इसे हरी झंडी दिखायेंगे।
राज्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र को पिछले साल 12000 करोड़ रुपये दिए गए थे। इससे रेलवे के लंबित कार्य पूरे किए। उन्होंने बताया कि सीएसटी स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए 1800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं जालना स्टेशन के लिए 175 करोड़ और संभाजी नगर के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। दानवे ने कहा कि नगर-बीड़-परली के मार्गे के लिए भी निधि की कमी नहीं होने देंगे। साथ ही वर्धा-यवतमाल-नांदेड-नागभीड रेल मार्ग के लंबित कार्य को गति देंगे।
विश्व अर्थव्यवस्था में भारत को तीसरे स्थान पर ले जाने वाला बजट-राणे
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने आम बजट की तारीफ करते हुए देश को विकास की ओर ले जाना वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था में देश को तीसरे स्थान पर ले जाने को ध्यान में रखते हुए यह बजट बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था में भारत 2013-14 में 10वें स्थान पर था। 2021-22 में 5वें स्थान पर पहुंचा। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को तीसरे स्थान पर ले जाने की दिशा में प्रयास है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह बजट आम आदमी को न्याय देने वाला है। देश को प्रगति की ओर ले जाने के साथ लोगों का उत्पादन बढ़ाने और लोगों के रहन-सहन के हालातों में सुधार करने के बजट में प्रयास किए गए है।
सभी वर्गों को सामाजिक न्याय देने वाला बजट-आठवले
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि वर्ष 2023-24 का बजट अब तक का सर्वोत्तम बजट है, जो सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। राज्य मंत्री आठवले ने दावा किया कि केन्द्र सरकार ने बजट में एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, किसान, मजदूर सहित समाज के सभी जरूरतमंद वर्गों को सामाजिक न्याय देने का प्रयास किया है।
आठवले ने कहा कि पिछले साल के बजट आवंटन के मुकाबले 2023-24 में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के बजट आवंटन में 10.18 प्रतिशत की वृद्धि होकर 1 लाख 59 हजार करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है। वहीं दिव्यांगजन विभाग में 20.58 प्रतिशत की बढोतरी होकर 1255.15 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई है।
Created On :   1 Feb 2023 9:06 PM IST