खेत पर घास काटने गई 11 वर्षीय छात्रा की नृशंस हत्या, इलाके में सनसनी

Dastardly murder of 11-year-old schoolgirl gone for grass cutting
खेत पर घास काटने गई 11 वर्षीय छात्रा की नृशंस हत्या, इलाके में सनसनी
खेत पर घास काटने गई 11 वर्षीय छात्रा की नृशंस हत्या, इलाके में सनसनी

डिजिटल डेस्क पन्ना ।  जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र की नरदहा चौकी अंतर्गत ग्राम मकरी निवासी कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् एक नाबालिक छात्रा की नृशंस हत्या का सनसनी खैज मामला प्रकाश में आया है। छात्रा की निर्मम हत्या से लोगों में रोष व्याप्त है तथा लोग इस अंधे हत्या कांड के शीघ्र खुलासे की मांग कर रहे है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मकरी के निकट बजरंगपुरवा निवासी रामनाथ प्रजापति की 11 वर्षीय पुत्री कुमारी राधा गत 27 फरवरी के अपरान्ह साढ़े तीन बजे घास काटने खेत गयी थी किंतु देर शाम तक वह घास काट कर वापस घर नही लौटी। जिससे चिन्तित परिजनों ने आस-पास खेतों के अलावा पड़ोसी गांव भकुरी पहुंच कर भी उसकी खोजबीन की किंतु उसका कही सुराग नही लगा।
अरहर के खेत में मिली लाश
आज 28 फरवरी को सुबह पुन: बड़ी संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने खेत-खेत पहुंच कर उसकी सघन तलाश शुरू की। इस दौरान छात्रा राधा के चचेरे भाई सुरेश को रामेश्वर लोध के अरहर के खेत में उसकी लाश पड़ी दिखाई दी जिसे देख उसके होश उड़ गये तथा घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर 100 डायल पुलिस वाहन के अलावा धरमपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय भी घटना स्थल पहुंचे। वही जिला मुख्यालय से वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर महेन्द्र सिंह, फिगरप्रिंट एक्सपर्ट एंथोनी पसाना व स्नेपर डॉग के साथ अजयगढ़ एसडीओपी आलोक शर्मा भी मकरी गांव पहुंचे जहां पर उन्होने घटना स्थल के आस-पास का मुआयना कर मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये व लोगों से पूछ-ताछ की।
क्रूरता से की गई हत्या
 अज्ञात हत्यारे द्वारा छात्रा के सिर, मुंह व हाथ में घास काटने वाले खुरपा से कई वार किये गये है जिससे उसका सिर आधा कटा तथा मुंह में खुरपा की चोट से दांत टूटे हुये है। साथ ही दायने हाथ में भी खुरपा के घाव दिखाई दे रहे है। घटना स्थल पर बड़ी मात्रा में खून भी विखरा पड़ा है। यद्यपि वैज्ञानिक अधिकारी डॉ.महेन्द्र सिंह व एसडीओपी आलोक शर्मा प्रथम दृष्टया छात्रा के साथ दुष्क्रम की घटना से इंकार कर रहे है तथा तद्यपि वस्तु स्थिति तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी। घटना का दर्दनाक पहलु यह है कि मृत्य छात्रा का पिता गरीब मजदूर है जो घटना के समय दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहा था तथा उसकी मां पैरों से विकलांग है जो बड़ी मुश्किल से चल-फिर पाती है फिलहाल धरमपुर थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर इस अंधे हत्या कांड के खुलासे में जुटी हुई है तथा संदिग्ध लोगों से घटना के बारे में पूछ-ताछ की जा रही है। देखना होगा कब तक पुलिस के हाथ हत्यारे की गिरेवान तक पहुंच पाते है।

 

Created On :   28 Feb 2018 7:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story