अपने दम पर जीवन में परवाज भरें बेटियां - सुनंदा बजाज
डिजिटल डेस्क, वाशिम. स्थानीय द वर्ल्ड स्कूल में विश्व महिला दिन पर स्पर्धाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के साथ कुशल महिलाओं के सन्मान में खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । शाला प्राचार्या सौ. भावना मनोज सुतवणे व संपूर्ण स्टाफ की कल्पकता से शाला के भव्य प्रांगण में लिए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कौशल्य विकास, रोज़गार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र वाशिम की असिस्टेंट कमिशनर सौ. सुनंदा बजाज ने की, जब की प्रमुख अतिथि के रुप में समाजसेविका सौ. वीणा एकनाथ कदम, लोकनिर्माण विभाग की सहायक इंजीनियर प्रियंका धायगुडे, कला संस्कार अकेडमी की संचालिका राधिका मनिष मंत्री, प्राध्याप्रिका स्वाती सुनील कदम, संचालिका व प्राध्यापिका रीता पंकज बाजड समेत शाला की प्रिन्सिपल भावना सुतवणे के अलावा पालक व महिलाएं बड़ी तादाद में उपस्थित थीं ।
सर्वप्रथम सुनंदा बजाज व प्रियंका धायगुडे समेत सभी अतिथियों ने क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन कर दीप प्रज्वलित किया । प्रास्ताविक में प्रिन्सिपल भावना सुतवणे ने कहा की नई पीढ़ी बुद्धिमान होने से आनेवाली कठिनाइयों का सामना कर उनका सर्वांगीण विकास करना होगा । इसके लिए बच्चों के साथ बातचीत और उन पर काम करने की अपील की गई, जिससे भविष्य में बच्चे स्वयं के पैरों पर खड़े हो सकेंगे । असिस्टेंट कमिशनर सुनंदा बजाज ने उपस्थित महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए लड़कियों को पंख व बल देकर उन्हें मुक्त रुप से उड़ने के लिए रुढ़ीवादी मानसिकता में बदलाव करने का आवाहान किया ।
Created On :   14 March 2023 5:01 PM IST