दिसंबर में होगी दाऊद-मिर्ची की संपत्तियों की नीलामी

Dawood-Mirchi properties will be auctioned in December
दिसंबर में होगी दाऊद-मिर्ची की संपत्तियों की नीलामी
दिसंबर में होगी दाऊद-मिर्ची की संपत्तियों की नीलामी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सरगना दाउद इब्राहिम और उसके करीबी इकबाल मिर्ची की संपत्ति की नीलामी दिसंबर 2020 में की जाएगा। स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेशन एक्ट (सफेमा) के अंतर्गत नीलामी की प्रक्रिया शुरु की गई थी। जिसके तहत 5 सम्पतियों की नीलामी पूरी हो गई है। लेकिन तकनीकी अड़चन के चलते एक संपत्ति की नीलामी नहीं हो पाई थी। दाउद के परिवार के लोगों की संपत्ति रत्नागिरी के खेड में है। यहां दाउद के परिवार की 30 गुंठा  जमीन है। जिसकी नीलामी नहीं हो  पायी थी।

अब इसकी नीलामी दिसंबर के पहले सप्ताह में की जाएगी। इस दौरान इकबाल मिर्ची के मुंबई स्थित दी फ्लैट भी नीलामी के जरिए बेचे जाएगे। इससे पहले भी फ्लैट को बेचने की पहल की गई थी। लेकिन इन्हें खरीदने के लिए कोई खरीददार आगे नहीं आया था। जूहू तारा रोड में यह संपत्ति स्थित है।  दोनों फ्लैट का क्षेत्रफल 12 सौ वर्ग फुट है। 

Created On :   15 Nov 2020 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story