- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सार्वजनिक कुएं में शव तैरता पाया...
सार्वजनिक कुएं में शव तैरता पाया गया
By - Bhaskar Hindi |9 Sept 2021 1:46 PM IST
मृतक मंगलवार को दोपहर से लापता था सार्वजनिक कुएं में शव तैरता पाया गया
डिजिटल डेस्क बंडोल सिवनी । बंडोल थाना अंतर्गत ग्राम राहीवाड़ा मैं सार्वजनिक कुएं में एक शव तैरता हुआ पाया गया है । मृतक की पहिचान राहीवाड़ा निवासी शंकर पिता टन्टू यादव उम्र 26 वर्ष के रूप में की गई । ग्राम वासियों ने बताया कि मृतक मंगलवार को दोपहर से लापता था जन चर्चा में तरह-तरह की बातें उभर कर आ रही हैं । पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया और तत्काल बंडोल थाना प्रभारी पीएल देशमुख ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
Created On :   9 Sept 2021 3:17 PM IST
Next Story