सार्वजनिक कुएं में शव तैरता पाया गया

dead body found floating in public well
सार्वजनिक कुएं में शव तैरता पाया गया
 मृतक मंगलवार को दोपहर से लापता था  सार्वजनिक कुएं में शव तैरता पाया गया

डिजिटल डेस्क बंडोल सिवनी । बंडोल थाना अंतर्गत ग्राम राहीवाड़ा मैं सार्वजनिक कुएं में एक शव तैरता हुआ पाया गया है । मृतक की पहिचान राहीवाड़ा निवासी शंकर पिता टन्टू यादव उम्र 26 वर्ष के रूप में की गई । ग्राम वासियों ने बताया कि मृतक मंगलवार को दोपहर से लापता था जन चर्चा में तरह-तरह की बातें उभर कर आ रही हैं । पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया और तत्काल बंडोल थाना प्रभारी पीएल देशमुख ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
 

Created On :   9 Sept 2021 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story