पहाड़ी के पीछे गड्ढे में मिला शव , माथे पर पत्थर पटकने के निशान

डिजिटल डेस्क रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में बरहदी गांव में स्थित पहाड़ी के पीछे गड्ढे में युवक की लाश मिली है। मृतक के माथे पर पत्थर पटकने के निशान मिले हैं। घटनास्थल से कुछ दूरी पर खून लगा पत्थन भी पुलिस को मिला है। मृतक की शिनाख्त अभी स्पष्ट रूप से नहीं हुई है। लेकिन पुलिस को संभावना है कि यह लाश चार दिन से लापता रीवा शहर के निपनिया निवासी शमशेर खान की हो सकती है।
मेडिकल कॉलेज में होगा पीएम
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उधर, मृतक की शिनाख्त के लिए लापता शमशेर के परिजन को पुलिस ने जानकारी भेजी है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में ही शमशेर के मित्र मकसूद खान की लाश भी मिली थी। जिसकी हत्या कर खदान में फेंका गया था।
दोनों घटनास्थलों की दूरी 15 किलोमीटर
निपनिया निवासी मकसूद खान और यह लाश मिलने के स्थान की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। दोनों घटनास्थल में एक ही रंग और एक साइज के कपड़े मिले हैं। जिससे यह माना जा रहा है कि दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हैं। इसलिए यह संभावना है कि यह शव लापता शमशेर का हो सकता है।
Created On :   26 Aug 2021 3:56 PM IST