झाड़ियों के बीच पड़ा था मासूम का शव, गांव वालों ने कहा बाघ के हमले में हुई मौत  

Dead body found of five years old child, villagers said- Killed in Tiger attacked
झाड़ियों के बीच पड़ा था मासूम का शव, गांव वालों ने कहा बाघ के हमले में हुई मौत  
झाड़ियों के बीच पड़ा था मासूम का शव, गांव वालों ने कहा बाघ के हमले में हुई मौत  

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ब्रम्हपुरी तहसील के चिचगांव (बरड़किन्ही) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पांच साल के मासूम की लाश मिली। मृत मासूम का नाम सुरेंद्र देवराव ढोरे बताया जा रहा है। जो मंगलवार शाम 7 बजे घर से निकला था। वो शौच के लिए गया था। सूत्रों के मुताबिक गांव वालों का कहना है कि उस दौरान बाघ ने उसपर हमला कर दिया था। जिससे बच्चे की मौत हो गई। 

गांव वालों का कहना है कि जब बच्चा चौक के करीब था, तो बाघ ने उसपर हमला कर दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया। बच्चे ने लाल रंग के कपड़े पहले थे। कपड़े खून से लतपथ थे। उसके कान के पास भी चोट के निशान दिखाई दिए, जहां खून लगा था। सूखे पत्तों और झाड़ियों के बीच उसकी लाश दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मासूम की मौत के बाद गांव में डर का माहौल है। गांव वालों ने अपना आक्रोश जताया है। उन्हें बच्चों की चिन्ता सता रही है, साथ ही इस बात का अंदेशा भी है कहीं कोई और भी शख्स बाघ के हमले का शिकार न हो जाए। हालांकि मामले की पूरी तह तक जाने के लिए पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है।  

Created On :   25 Dec 2018 4:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story