तिलवारा में मिली नर्मदा में छलाँग लगाने वाले आरोपी की लाश

Dead body of accused who jumped in Narmada found in Tilwara
तिलवारा में मिली नर्मदा में छलाँग लगाने वाले आरोपी की लाश
भटौली स्थित नर्मदा पुल के ऊपर शनिवार को प्रेेमिका की गोली मारकर की थी हत्या तिलवारा में मिली नर्मदा में छलाँग लगाने वाले आरोपी की लाश


डिजिटल डेस्क जबलपुर। गौर पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार की शाम कार सवार युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने के बाद नर्मदा नदी में छलाँग लगा दी थी। वारदात के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी रही। गोताखोरों की मदद से नदी में उसकी तलाश कराई जा रही थी। सोमवार की सुबह 8 बजे के करीब आरोपी की लाश तिलवारा घाट के पास बरामद की गई।
इस संबंध में गौर चौकी प्रभारी टेक चंद शर्मा ने बताया कि शनिवार को स्विफ्ट कार में रामपुर जोगनी मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय अनिभा केवट की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में युवती के साथ कार में सवार रांझी निवासी बादल पटैल पर हत्या का संदेह था, जिसने वारदात के बाद नर्मदा नदी में छलाँग लगा दी थी। इस जानकारी के आधार पर नर्मदा नदी में उसकी तलाश कराई जा रही थी। आज सुबह तिलवारा घाट के पास नाविकों ने एक युवक की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान फरार आरोपी बादल पटैल के रूप में की गई। सूचना पाकर वरिष्ट अधिकारी मौके पर पहुँचे और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया।
वर्ष 2014 में हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार प्रेमिका की हत्या करने वाला रांझी निवासी बादल पटैल अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसका विवाह वर्ष 2014 में हुआ था। शादी के बाद भी उसका अनिभा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वर्ष 2021 में उसे फर्जी पत्रकार गैंग के सदस्य होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
5 साल पहले हुई थी जान पहचान
पुलिस के अनुसार मृतका के भाई अभिषेक द्वारा बताया गया कि करीब 5 साल पहले उसकी बहन अनिभा कोचिंग में पढऩे जाती थी। वहाँ उसकी बादल से पहचान हुई थी। जब युवती को बादल के शादीशुदा होने की बात पता चली तो दोनों के बीच विवाद होने लगा और तंग आकर युवती ने इसकी पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
प्रेमिका के खफा होने से था परेशान
पुलिस जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है कि आईटी पार्क स्थित कंपनी में काम करने वाली अनिभा की दोस्ती किसी दूसरी कंपनी में कार्य करने वाले युवक से थी। वह भी शादीशुदा था। जेल से छूटने के बाद बादल को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने उक्त युवक से मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट तिलवारा थाने में दर्ज कराई गई थी। उसके बाद उक्त युवक का तबादला भोपाल हो गया। इस मामले में उक्त युवक से भी पूछताछ की जाएगी।
40 घंटे बाद शव बरामद
शनिवार की शाम युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद नर्मदा में छलाँग लगाने वाले आरोपी की लाश करीब 40 घंटे बाद तिलवारा के पास बरामद की गई है। शव बरामद कर मामले को जाँच में लिया गया है।
अपूर्वा किलेदार, डीएसपी ग्रामीण

 

Created On :   25 July 2022 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story