पैनगंगा नदी में डूबे युवक का शव मिला

Dead body of youth found drowned in Panganga river
पैनगंगा नदी में डूबे युवक का शव मिला
चंद्रपुर पैनगंगा नदी में डूबे युवक का शव मिला

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वेकोलि वणी क्षेत्र की मुंगोली खदान में ओवर बर्डन निकालने का काम करनेवाली महालक्ष्मी कंपनी (गुजरात) का 24 वर्षीय कामगार 26 अक्टूबर को पैनगंगा नदी में डूब गया था, जिसका शव चंद्रपुर शहर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी में मिला है। शहर पुलिस ने बताया कि मर्ग दाखिल कर जांच शुरू की है। इस संबंध में महालक्ष्मी कंपनी प्रबंधन से संपर्क करने पर इस विषय पर और अधिक जानकारी देने को लेकर कतरा रही है, जिससे इस घटना को लेकर तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है। ज्ञात हो कि, 29 अक्टूबर की रात महालक्ष्मी कंपनी अंतर्गत काम करनेवाली केएलपी इंटरप्राइजेस के एक ऑपरेटर की पीसी मशीन में दबकर खदान में मौत हुई थी। गौरतलब है कि, गुजरात राज्य की महालक्ष्मी कंपनी को वणी क्षेत्र के मुंगोली, पैनगंगा खदान में ओबी निकालने का काम मिला है। इस कंपनी में करीब 656 कामगार कार्यरत है। अधिकांश कामगार बाहरी राज्य के हैं। उन सभी को वोकेशनल ट्रेिनंग सेंटर में प्रशिक्षण मिला है। सूत्रों के अनुसार उक्त कंपनी में 24 वर्षीय जीवन सिनार नामक कामगार पिछले 15 दिनों से कार्यरत था। ऐसे में 26 अक्टूबर को खदान समीप ही पैनगंगा नदी में नहाने के लिए गया था किंतु वह संदिग्ध रूप से डूब गया। उसे ढुंढने के लिए गोताखोरों की टीम ने कुछ दिनों तक तलाश की परंतु उसका पता नही चला था। ऐसे में उसका शव चंद्रपुर क्षेत्र में मिला है। जब शिरपुर पुलिस के मेजर शांताराम आक्कलवार से पूछने पर बताया कि, चंद्रपुर की क्षेत्र में मिलने की जानकारी मिली है। उसके पिता यहां आए थे और उन्हाेंने शिनाख्त की। सूत्रों के अनुसार जानकारी मिलते ही महालक्ष्मी कंपनी के आला अधिकारी थाने पहुंचे थे। शहर पुलिस ने इसका मेमो शिरपुर पुलिस को भेज दिया। 

युवक का कंपनी से संबंध नहीं

कृष्णा सिंह (मुरारी), मैनेजर महालक्ष्मी कंपनी (केएलपी) के मुताबिक वह युवक कैम्प-ड्यूटी पर नहीं था। युवक ड्यूटी के लिए अपने रिश्तेदार के पास आया था। उसे ड्यूटी लगीं नहीं थी, जिससे उसका कंपनी से संबंध नहीं है। 


 

Created On :   3 Nov 2021 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story