रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश,परिजनों को हत्या का संदेह 

Dead body of youth found on railway track, family suspects murder
रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश,परिजनों को हत्या का संदेह 
सतना रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश,परिजनों को हत्या का संदेह 

डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत बांधी-मौहार के पास रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह रेलकर्मियों ने सेमरी मोड़ और बांधी-मौहार के बीच अप ट्रैक पर एक क्षत-विक्षत लाश पड़ी देखकर डॉयल 100 पर सूचना दी तो एसआई अजय शुक्ला ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल शुरू की, तब मृतक की पहचान कुंदहरी निवासी मानवेन्द्र सिंह उर्फ विदुर पुत्र दादूमन सिंह 28 वर्ष, के रूप में की गई। शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई तो गांव से बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। तब रेलवे ट्रैक से शव को उठाकर मरचुरी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया। इस बीच परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए उचेहरा-नागौद मार्ग पर जाम लगा दिया, हालांकि पुलिस की समझाइश पर जल्द ही हट भी गए। 

दो दोस्तों के साथ ढाबे पर खाया था खाना-

पुलिस के मुताबिक जब आसपास पूछताछ की गई तो बंधवा टोला मोड़ पर संचालित ढाबा के मालिक ने बताया कि गुरूवार रात को विदुर अपने दो दोस्तों के साथ खाना खाने आया था। इसके बाद ही उसके साथ कोई घटना हुई। वहीं जब उसके साथियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो दोनों घर पर नहीं मिले और फोन पर भी संपर्क नहीं हो पाया। ऐसे में उनकी गतिविधियों पर संदेह गहरा गया है। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने के लिए साइबर सेल से सम्पर्क किया गया है तो ढाबे से निकलने के बाद हुए घटनाक्रम का पता लगाने के लिए दोस्तों तक पहुंचने का भी प्रयास किया जा रहा है।
 

Created On :   2 July 2022 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story