आमगांव में दवा विक्रेता और देवरी मार्ग पर गुजरात के व्यापारियों को लूटा

Dealer in Amgaon and looted the traders of Gujarat on Deori Marg
आमगांव में दवा विक्रेता और देवरी मार्ग पर गुजरात के व्यापारियों को लूटा
आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर आमगांव में दवा विक्रेता और देवरी मार्ग पर गुजरात के व्यापारियों को लूटा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। स्थानीय आमगांव-गोंदिया मार्ग पर 27 अक्टूबर की रात 9.30 बजे के दौरान कुछ नकाबपोश आरोपियों ने एक दवा विक्रेता पर लोहे के रॉड से हमला किया तथा आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर उसके पास से 90 हजार रुपए से भरा बैग व मोबाइल छीनकर भाग गए। इस घटना को लेकर अक्षत मेडिकल स्टोर्स के संचालक भूमेश्वर दिगंबर कटरे(50) द्वारा आमगांव थाने मंे दर्ज शिकायत के आधार पर आमगांव पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है। इधर, इस घटना को लेकर गोंदिया केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से 28 अक्टूबर को थानेदार विलास नाडे को एक लिखित निवेदन देकर इस मामले की तत्काल जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही मार्ग सुरक्षा दल का निर्माण कर व्यवसायियों एवं नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी भूमेश्वर पटले हमेशा की तरह बुधवार की रात में मेडिकल स्टोर्स बंद कर अपने वाहन से घर वापस जा रहे थे।इस बीच कुछ नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया एवं लोहे के राॅड से उस पर हमला कर उसके पास से रुपयों से भरा बैग एवं मोबाइल छीनकर भाग गए।इस मामले में दर्ज शिकायत पर आमगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगेे की छानबीन शुरू की है। इस दौरान गोंदिया केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट असोसिएशन की ओर से 28 अक्टूबर को थानेदार विलास नाडे को एक लिखित निवेदन सौंपक घटना की तत्काल जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। थानेदार को ज्ञापन सौंपते समय जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्पल शर्मा, सचिव सुशील शर्मा, रूपेश तिवारी, संतोष नागपुरे, राधेश्याम शरणागत, बी.के. आमकर, देवेेंद्र वंजारी, मनोज सोमवंशी, राजेश अग्रवाल, नरेंद्र बहेटवार आदि उपस्थित थे। 

अपहरण कर पेड़ से बांधा, फिर पिटाई कर कार सहित ले भागे 9 लाख का माल

नेशनल हाइवे क्रमांक 6 के देवरी मार्ग से स्कािर्पओं कार में सवार गुजरात राज्य के पाटन जिले के सातलपुर निवासी अर्जुनसिंह नटुबा जडेजा(35) व गणपतसिंह जडेजा यह दोनों स्कािर्पओं क्र. केए-05/एमवाय-2215 से रायपुर से नागपुर की ओर जा रहे थे। राष्ट्रीय महामार्ग के देवरी मार्ग पर मासुलकसा घाट पर 8 से 10 अज्ञात आरोपियों ने कार को रोककर कार में सवार दोनों व्यापािरयों की आंखों पर पट्टी बांधकर उनका अपहरण किया तथा हाइवे से सटे एक पेड़ से बांधकर उनकी बुरी तरह पिटाई कर स्कार्पिओ कार, नकद राशि व मोबाइल सहित लगभग 9 लाख 35 हजार रुपयों का माल लूटकर ले गए। यह घटना 26 अक्टूबर की रात 8.30 बजे घटी। जिसकी शिकायत देवरी पुलिस थाने में वाहन चालक अर्जुनसिंह जडेजा ने 27 अक्टूबर को दर्ज करायी है। इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अर्जुनसिंह व गणपतसिंह ने बड़े मुश्किल से अपने आप को किसी तरह छुड़ाकर दोनों समीप के जांभुलदंड गांव पहुंचे। इस मामले में दर्ज शिकायत के आधार पर देवरी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 395, 341, 342, 365, 323 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक घाडगे के मार्गदर्शन में आगे की छानबीन शुरू है। उक्त परिसर में लगातार बढ़ते लूटपाट की घटनाआंे से इस मार्ग से गुजरते समय वाहन चालकों में भय का माहौल है।
 

Created On :   29 Oct 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story