हॉस्पिटल में लेटलतीफ डॉक्टरों की पेशी लेने खुद गेट पर खड़े हुए डीन

Dean arrived to delay the doctors and staff who arrived late
हॉस्पिटल में लेटलतीफ डॉक्टरों की पेशी लेने खुद गेट पर खड़े हुए डीन
हॉस्पिटल में लेटलतीफ डॉक्टरों की पेशी लेने खुद गेट पर खड़े हुए डीन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में OPD में कुछ डॉक्टर और कर्मचारी देरी से पहुंचते हैं। हॉस्पिटल प्रबंधन हर बार उन पर नकेल कसने में फेल साबित हो रहा  है। बुधवार को मेडिकल डीन डॉ.अभिमन्यु निसवाडे नेे सुबह 10 बजे हॉस्पिटल के गेट पर जाकर खड़े होकर सबको जल्दी आने की नसीहत दी। अचानक हुए निरीक्षण ने सुपर के साथ ही मेडिकल में भी हड़कंप मचा दिया।

गौरतलब है कि लगातार लोगों की शिकायतों के बाद विधान परिषद सदस्य (MLA) गिरीश व्यास ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था, जिसमें बहुत सी खामियां देखने को मिलीं। मरीजों को न तो दवाएं मिल रहीं थी और न ही उनको उपचार मिल रहा था। मरीजों से बात करने पर MLA को कई सारी समस्याओं से अवगत करवाया गया। इसमें एक समस्या यह भी देखने को मिली कि डॉक्टर समय पर नहीं आते। इसमें कुछ डॉक्टर ऐसे हैं जो आते ही नहीं। ऐसा ही हाल कर्मचारियों का है वह हाजिरी लगाकर चले जाते हैं।

डीन डॉ. निसवाडे ने इसके बाद सभी विभागों की OPD का निरीक्षण किया। OPD में खासी भीड़ देखने को मिली। इसके बाद वह सीटी स्केन वाले कमरे में जाकर बैठ गए। हालांकि अपनी आदतों से मजबूर कुछ डॉक्टर और कर्मचारी देरी से पहुंचे।

नहीं बताया कौन आया देरी से

डॉ. निसवाडे ने देरी से आने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों की समझाइश जरूर दी, लेकिन उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए जो देरी से पहुंचे। न ही इनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। शहर के दोनों मेडिकल कॉलेजों में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। डॉक्टर मरीजों की सुनना ही नहीं चाहते हैं और बहुत से डॉक्टर तो हॉस्पिटल में पहुंचते भी नहीं है। बहुत से ऐसे सीनियर डॉक्टर हैं, जिन्होंने OPD में भी बैठना बंद कर दिया। सोमवार को MLA के निरीक्षण के बाद अब जरूरी है कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन का अचानक दौरा हो। हालांकि MLA व्यास ने इशारों ही इशारों में कहा था कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री कभी भी दौरा कर सकते हैं।

Created On :   23 Aug 2017 5:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story