आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Death of a person involved in criminal activities under suspicious circumstances
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
तीसरे माले से गिरा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने घर घुसकर उसके पति की पिटाई की। धक्का-मुक्की में तीसरे माले से िगरने के कारण उसके पति की मौत हो गई है। जख्मी हालत में छोड़कर पुलिस मौके से भाग गई। जिम्मेदार पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग की गई है। फिलहाल प्रकरण को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर प्रकरण दर्ज िकया गया है। न्यायदंडाधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हुई। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है।
पुलिस तलाश कर रही थी

न्यू.म्हाडा कालोनी निवासी ( बिल्डिंग नंबर 3, उप्पलवाड़ी) मोहम्मद इमरान कुरैशी इरफान कुरैशी (27) अापराधिक गतिविधियों में लिप्त था। शहर और ग्रामीण पुलिस में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज हैं। देवलापार थाने में दर्ज प्रकरण में पुलिस को उसकी तलाश थी। रविवार की दोपहर करीब 1 बजे के दौरान देवलापार थाने की टीम इमरान को पकड़ने आई। कपिल नगर थाने की हद में इमरान का निवास स्थान होने से वहां के पुलिस से इमरान को पकड़ने के लिए मदद मांगी। फिर देवलापार और कपिल नगर थाने के कुल छह से सात पुलिस कर्मी इमरान को पकड़ने उसके घर पहुंचे। पत्नी का आरोप है कि पुलिस वालों ने आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और घर में घुसते ही इमरान को पीटने लगे। हाथापाई होने लगी फिर पुलिस ने धक्का देकर उसने तीसरे माले से गिरा दिया।

पुलिस की सफाई

जोन क्र. 5 के उपायुक्त श्रवण दत्त ने कहा कि पुलिस जब तीसरे माले पर उसके घर गई, तो वह दिखा ही नहीं। कुछ देर बाद पुलिस वापस जाने लगी, तो किसी के नीचे गिरने की आवाज आई। संभवत: पुलिस को देख भागने के क्रम में वह तीसरे माले से कूद गया होगा।

सब्बानाज के अनुसार, करीब एक घंटा इमरान जख्मी हालत में वहीं पर तड़पता रहा। पुलिस के चक्कर में पड़ने के डर से बस्ती के लोग भी मदद के लिए नहीं दौड़े। बाद रिश्तेदारों की मदद से मेयो और मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहा पर सोमवार की सुबह उपचार के दौरान इमरान की मौत हो गई। करीब तीन वर्ष पहले उसका प्रेम िववाह हुआ था। अभी वह सात माह के बच्चे का पिता था।

दिन भर तनाव बना रहा : मामले को लेकर दिन भर आरोप-प्रत्यारोप और तनाव का माहौल बना रहा। अनहोनी की आशंका के चलते उपायुक्त चेतना तिडके, श्वेता खेडकर, सहायक उपायुक्त संतोष खांडेकर जरीपटका थाने के निरीक्षक संतोष बकाल, कविता इसारकर, दंगा निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे।

पीआई इसारकर का तबादला

मामला गर्माता देख पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने देर रात कपिल नगर की पीआई कविता इसारकर का तबादला कर दिया है। उन्हें विशेष शाखा में भेजा गया है। 

कुछ दिन पहले ही कविता इसारकर को हुड़केश्वर थाने से हटाकर कपिल नगर में लाया गया था। कपिल नगर उनके लिए काफी मुश्किल बताया जा रहा था। खबर है कि उन्होंने पहले ही कपिल नगर से हटाकर िवशेष शाखा भेजने का निवेदन आयुक्त से किया था।

दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग

सब्बानाज और उसके बुजुर्ग सास-ससुर ने इमरान की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए मुआवजा देने की भी मांग की है।

Created On :   14 Feb 2023 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story