दो मासूमों की मौत, जहर देकर हत्या का आरोप

Death of two innocent child, accused of murder by poison
दो मासूमों की मौत, जहर देकर हत्या का आरोप
दो मासूमों की मौत, जहर देकर हत्या का आरोप

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । ग्राम धोबीटोला में  पारवारिक विवाद के चलते 2 मासूमों की जहर देकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद उनका पिता और फूफा होने का आरोप मासूमों के ननिहाल पक्ष ने लगाया है।
जानकारी के अनुसार आमगांव तहसील अंतर्गत ग्राम धोबीटोला में 26 दिसंबर की रात 9 बजे   खिलेश फुंडे (32) के 2 मासूम बच्चे डेविड खिलेश फुंडे (3) व चहल खिलेश फुंडे (9 माह) की  मौत हो गई।  दोनों मासूम  सोए हुए थे। जिनके मुंह से अचानक छाग निकलने लगा । दोनों के शरीर से कोई हलचल न होने पर फौरन ग्राम के ही डाक्टर को बुलाया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण डाक्टर ने  आमगांव ग्रामीण चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। ग्रामीण अस्पताल ले जाने पर  डाक्टरों ने डेविड व चहल को मृत घोषित किया ।  आमगांव में शव का पोस्टमार्टम की व्यवस्था न होने के कारण रात ढाई बजे के दौरान गोंदिया शासकीय मेडिकल कॉलेज में लाया गया। जहां 27 दिसंबर की सुबह 11 बजे दोनों शव का शवविच्छेदन किया गया।  मामले में पुलिस ने आमगांव के चिकित्सक की शिकायत के आधार पर फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ननिहाल वालों ने पिता व फूफा पर जताया संदेह: मृत बच्चों के ननिहाल पक्ष के दिलीप कटरे व नानी शीलाबाई कटरे ने दोनों मासूमों को जहर देने का आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के दिन उनके दामाद खिलेश के यहां जमीन विवाद के मामले को लेकर खिलेश का जीजा डव्वा निवासी किशोर कटरे भी पहुंचा था। जहां शाम को खिलेश व किशोर कटरे ने जलेबी लाकर बच्चों को खिलाई गई। उसी जलेबी में दोनों मासूमों को जहर देकर हत्या की गई। बच्चों की नानी का आरोप है कि डेविड फोन पर अक्सर बताता था कि उसके पिता कई बार उसकी मां की पिटाई करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   

Created On :   27 Dec 2017 2:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story