ताड़ोबा में दो बाघों की मौत, आपसी भिड़ंत में मौत का अंदेशा

Death of two tigers in Tadoba, fear of death in mutual encounter
ताड़ोबा में दो बाघों की मौत, आपसी भिड़ंत में मौत का अंदेशा
चंद्रपुर ताड़ोबा में दो बाघों की मौत, आपसी भिड़ंत में मौत का अंदेशा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प में दो बाघों की मौत की खबर गुरुवार को सामने आयी। गुरुवार की सुबह ताड़ोबा के मोहर्ली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आगरझरी के कक्ष क्रं. 189 में करीब 7 महीने के बाघ का शव मिला। बाघों की आपसी भिड़ंत में इस शावक की मौत होने का अनुमान वनविभाग ने व्यक्त किया है।  बुधवार 30 नवंबर की दोपहर सिंदेवाही तहसील के शिवनी वनपरिक्षेत्र के वासेरा नियत क्षेत्र से सटे राजस्व विभाग के गुट क्रं. 185 में बाघिन (टी 75) मृत अवस्था में मिली है। बाघिन लगभग 15 वर्ष होगी। अनुमान है कि उसकी मौत प्राकृतिक रूप से हुई है
 

Created On :   1 Dec 2022 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story