उद्धव ठाकरे बोले - सुप्रीम कोर्ट के फैसले से तय होगा देश में लोकतंत्र का भविष्य

Decision of the Supreme Court will decide the future of democracy in the country- Uddhav
उद्धव ठाकरे बोले - सुप्रीम कोर्ट के फैसले से तय होगा देश में लोकतंत्र का भविष्य
शिवसेना का पुनर्निमार्ण उद्धव ठाकरे बोले - सुप्रीम कोर्ट के फैसले से तय होगा देश में लोकतंत्र का भविष्य

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना के बागी विधायकों से संबंधित सुप्रीम कोर्ट का फैसला न केवल शिवसेना का भविष्य तय करने वाला होगा बल्कि यह भी साफ होगा कि देश में लोकतंत्र कितने समय तक और कितनी ताकत के साथ जीवित रहेगी। गुरुवार को मातोश्री में उद्धव की मौजूदगी में राकांपा की समर्थक रहीं सुषमा अंधारे ने शिवसेना में प्रवेश किया। उद्धव ने सुषमा की नियुक्ति पार्टी के उपनेता पद पर की है। इस दौरान उद्धव ने कहा कि संवैधानिक लड़ाई महत्वपूर्ण है। देश का लोकतंत्र बचाना जरूरी है। उद्धव ने कहा कि फिलहाल दो लड़ाई चल रही है। शिवसेना की भी एक लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। उद्धव ने कहा कि जिन्हें हमने बड़ा किया था वह दूसरे गुट में शामिल हो गए हैं। शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे ने सामान्य व्यक्ति को असमान्य बनाया था। उन्होंने जिन्हें असामान्य बनाया था वह लोग शिवसेना को छोड़कर चले गए हैं। अब एक बार फिर सामान्य व्यक्तियों को असामान्य बनाने की नौबत आ गई है। शिवसेना का पुननिर्माण करने का प्रयास शुरू हो गया है। उद्धव ने कहा कि मुझे ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को संगठन में जिम्मेदारी देनी है। महिलाओं की नियुक्ति पार्टी संगठन में की जाएगी। 

 

Created On :   28 July 2022 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story