- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Decision on bail of Anil Deshmukh will come on March 14, new date was not ready
मनीलांड्रिग मामला: 14 मार्च को आएगा अनिल देशमुख की जमानत पर फैसला, तैयार नहीं था मिली नई तारीख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने मनीलांड्रिग के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के जमानत आवेदन पर 14 मार्च को अपना फैसला सुनाने की बात कही है। इससे पहले कोर्ट ने नौ मार्च को अपना फैसला सुनाने की बात कही थी। चूंकि फैसला तैयार नहीं था। इसलिए ने अब फैसले देने की नई तारीख घोषित की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख ने नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर देशमुख पर सौ करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप का खुलासा किया था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
सेवानिवृत्त अधिकारी का दावा: तबादलों के लिए नियमित तौर पर सूची भेजते रहते थे अनिल देशमुख
नोटिस जारी: अनिल देशमुख और दोनों बेटों के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
विशेष अदालत: पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को नहीं मिली जमानत, जमानत आवेदन खारिज
मनी लॉड्रिंग : अनिल देशमुख मुख्य अभियुक्त, ईडी ने 7 हजार पन्नों का चार्जशीट किया तैयार
मुंबई: अनिल देशमुख पर लगा 50 हजार का जुर्माना, चांदीवाल कमेटी के सामने सुनवाई टालने पर हुई कार्रवाई