उपचुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी के बीच सीटों के बंटवारे पर फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के कसबा पेठ और चिंचवड विधानसभा सीट पर घोषित उपचुनाव को लड़ने को लेकर महाविकास आघाड़ी के बीच सीटों के बंटवारे का फैसला शनिवार तक हो जाएगा। इसी दिन सीटों के बंटवारे को लेकर औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। गुरुवार को महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों के नेताओं की दोनों सीटों के उपचुनाव को लेकर बैठक हुई। इसके बाद राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि सीटों के बंटवारे के बारे में तीनों दलों के बीच प्राथमिक चर्चा हुई है। देर रात को महाविकास आघाड़ी के घटक दल समाजवादी पार्टी और शेकाप से भी चर्चा होगी। इसके बाद सीटों के बंटवारे के बारे में शनिवार को फैसला घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि महाविकास आघाड़ी का कौन सा दल कौन सी सीट लड़ेगा। पाटील ने कहा कि कसबा पेठ और चिंचवड सीट के चुनाव को निर्विरोध कराने के लिए भाजपा की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया है। जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि दोनों उपचुनाव महाविकास आघाड़ी एकजुट होकर लड़ेगी। वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने कहा कि विधान परिषद की पांच सीटों के चुनाव की तरह विधानसभा के दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को भी महाविकास आघाड़ी मजबूती से लड़ेगी। एक सवाल के जवाब में देसाई ने कहा कि नाशिक सीट पर शिवसेना समर्थित उम्मीदवार शुभांगी पाटील को राकांपा ने मदद किया था। इसी कारण शुभांगी को लगभग 40 हजार वोट मिल पाए हैं।
सत्यजीत को कांग्रेस ने मदद की है- एकनाथ खडसे
दूसरी ओर राकांपा के वरिष्ठ नेता तथा विधायक एकनाथ खडसे ने दावा करते हुए कहा है कि नाशिक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत तांबे को चुनाव जीतने में कांग्रेस नेताओं ने मदद की है। खडसे ने कहा कि सत्यजीत के पिता डॉ. सुधीर तांबे कई सालों से कांग्रेस के विधायक थे। इसलिए उनके कांग्रेस के नेताओं से अच्छे संबंध हैं। इसी कारण सत्यजीत को कांग्रेस विधायक शिरीष चौधरी और पूर्व सांसद डॉ. उल्हास पाटील ने मदद की है।
Created On :   3 Feb 2023 10:15 PM IST