देशमुख के निजी सचिव शिंदे की जमानत पर फैसला सुरक्षित

By - Bhaskar Hindi |18 Jan 2023 9:13 PM IST
विशेष अदालत देशमुख के निजी सचिव शिंदे की जमानत पर फैसला सुरक्षित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने मनीलांड्रिंग से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के निची सहायक कुंदन शिंदे के जमानत आवेदन पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। शिंदे ने अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया है। विशेष न्यायाधीश के सामने अधिवक्ता निकम ने कहा कि इस मामले से जुड़े दो आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। इस प्रकरण में आरोपी(शिंदे) की कोई भूमिका नहीं है। इसके अलावा मामले की जांच पूरी हो चुकी है और प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने आरोपपत्र भी दायर कर दिया है। वहीं ईडी ने शिंदे की जमानत का विरोध किया। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया और 23 जनवरी को अपना फैसला सुनाने की बात कही।
Created On :   18 Jan 2023 9:12 PM IST
Next Story