- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बच्चों को पढ़ाई के साथ मिल रहा...
बच्चों को पढ़ाई के साथ मिल रहा भरपेट भोजन, अब मनपा देगी प्रति थाली ढाई रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शालेय पोषण आहार के तहत फंडेड सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को खिचड़ी मिलने की बात तो आम है, लेकिन मनपा के स्कूलों में विद्यार्थियों को भरपेट भोजन दिया जा रहा है।
राज्य सरकार के शालेय पोषण आहार के तहत खिचड़ी व मोठ (उसल) देने का प्रावधान है। सरकार की ओर से थाली के जो रेट तय किए गए हैं, उसमें मनपा ने अपनी तरफ से प्रति थाली ढाई रुपए जोड़ दिए आैर इसके साथ ही बच्चों को भरपेट भोजन दिया जा रहा है। मनपा के पहली से 8वीं Class के करीब 15 हजार बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है। सरकार शालेय पोषण आहार योजना चलाती है। 1 से 8वीं Class तक के बच्चों को इसमें शामिल किया जाता है। सरकार प्रति थाली पर 6 रुपए 18 पैसे खर्च करती है। Women saving groups के माध्यम से स्कूलों में भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। मनपा ने इस राशि में प्रति थाली ढाई रुपए अपने देने का निर्णय लिया है। ढाई रुपए ज्यादा देकर बच्चों को एक टाइम भरपेट भोजन खिलाया जा रहा है। अवकाश के दिन स्कूल बंद रहता है आैर उस दिन भोजन नहीं दिया जाता।
दिन मेन्यू
सोमवार दाल, चावल, रोटी, सब्जी
मंगलवार चावल, सब्जी
बुधवार दाल, चावल, रोटी, सब्जी
गुरुवार मसाला चावल, कड़ी
शुक्रवार बेसन, चावल
शनिवार पोहा या मोंठ (उसल),
बिस्किट या केला
(बच्चे जितना भोजन मांगेगें, उतना दिया जाता है)
Created On :   31 July 2017 7:11 PM IST