पेड़ों की छटाई का काम निजी ऐजेंसी को देने के निर्णय को मनपा ने ठहराया न्यायसंगत

Decision to give the task of grading trees to private agencies is justified by Corporation
पेड़ों की छटाई का काम निजी ऐजेंसी को देने के निर्णय को मनपा ने ठहराया न्यायसंगत
पेड़ों की छटाई का काम निजी ऐजेंसी को देने के निर्णय को मनपा ने ठहराया न्यायसंगत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगरपालिका ने पेड़ों की छटाई का काम निजी ऐजेंसी को देने के अपने निर्णय को न्यायसंगत ठहराया है। इस संबंध में दायर हलफनामे में मनपा ने स्पष्ट किया है कि उसका स्टाफ भी पेड़ों की छटाई का काम कर रहा है। इसके अलावा उसने निजी एेजेंसियों को भी यह काम दिया है, ताकि बरसात के दौरान पेड़ अथवा उसकी टहनी गिरने से कोई अनहोनी घटना न हो।

पेड़ों की छटाई का काम निजी संस्था को दिए जाने के खिलाफ सामाजिक कार्यकता जोरु भतेना ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि पेड़ों छटाई के नाम पर मुंबई मनपा बड़े पैमाने पर वृक्षों को गिरा रही है, इसलिए निजी एेजेंसियों को पेड़ों की छटाई करने से रोका जाए। याचिका में कहा गया है कि कुछ स्थानीय लोग भी पेड़ों की छटाई का काम रहे है।

मनपा ने सोमवार को इस याचिका के जवाब में अपना हलफनामा दायर किया है। हलफनामे में याचिकाकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है और कहा कि मनपा सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान को रोकने व किसी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए पेड़ों की छटाई करती है और इसके लिए निजी संस्थाओं की मदद ले रही है। 

Created On :   12 Jun 2018 2:57 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story