दीपक बना ब्रिटिश सरकार का चेवनिंग ग्लोबल लीडर

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। दुर्गम क्षेत्र के किसान परिवार के एड.दीपक यादवराव चटप को ब्रिटिश सरकार द्वारा "चेवनिंग ग्लोबल लीडर" इस स्काॅलरशिप के चुना गया है। ब्रिटिश सरकार द्वारा दी जानेवाली यह 45 लाख रुपए की छात्रवृत्ति उम्र के 24 वर्ष में प्राप्त करनेवाले देश के पहले युवा वकील दीपक बने हैं। सामाजिक नेतृत्व करने के इच्छुक विश्वभर के युवाओं को ब्रिटिश सरकार द्वारा यह छात्रवृत्ति दी जाती है। लंडन के "सोएस" विश्वविद्यालय में उच्चशिक्षा के लिए दीपक का चयन हुआ है। उनके काम का संज्ञान लेकर शिक्षा के संपूर्ण खर्च की जिम्मेदारी ब्रिटिश सरकार ने ली है।
चंद्रपुर जिले के कोरपना तहसील अंतर्गत ग्राम लखमापुर निवासी दीपक "पाथ" इस सामाजिक संस्था के संस्थापक हैं। इसके माध्यम से राज्य के दुर्बल घटकों के बुनियादी समस्याओं को कानूनी रूप से हल करने का काम वे करते हैं। किसान नेता एड. वामनराव चटप, पद्मश्री डा. अभय बंग, विधिज्ञ असीम सरोदे व तत्कालीन मंत्री जयंत पाटील के साथ सामाजिक व विधिविषयक किए गए दीपक के काम पर गौर किया गया। किसान परिवार में जन्मे दीपक की प्राथमिक शिक्षा जिप शाला व माध्यमिक शिक्षा गडचांदुर में पूर्ण हुई। पुणे से कानून की डिग्री ली। शिक्षा लेते समय मुंबई के अरब सागर में प्रदूषण की याचिका एनजीटी में दाखिल की।
किसान आत्महत्या को लेकर मानवाधिकार आयोग में शिकायत की। विधानमंडल अधिवेशन के दौर में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दुर्गम क्षेत्र के प्रश्न सभागृह में पहुंचाएं। किसान व विधिविषयक आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल हुआ। विदेश में उच्च शिक्षा लेने के इच्छुक दीपक का सपना पूर्ण करने के लिए कई लोगों ने प्रेरणा व साथ दिया, जिससे जीद, मेहनत से दीपक का विदेश में शिक्षा लेने का सपना ब्रिटिश सरकार के छात्रवृत्ति से पूर्ण होनेवाला है।
आनेवाला समय किसान पुत्रों का
लखमापुर से लंदन शैक्षणिक यात्रा ग्रामीण क्षेत्र के किसान व दुर्बल घटकों के पुत्रों को ऊर्जा देनेवाली बनेगी। सफलता के लिए सभी का सहयोग मिला। आनेवाले समय में किसान व समाज के दुर्बल घटकों के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए अपने समाज के लिए काम करना होगा। ब्रिटिश सरकार ने दिखाया हुआ विश्वास महत्वपूर्ण होकर उच्च शिक्षा लेने के बाद भारत में वापस आकर किसान, आदिवासी व दुर्बल घटकों के लिए रचनात्मक काम करूंगा। भारत में आनेवाले समय हमारा रहेगा।
एड. दीपक चटप, "चेवनिंग" स्कॉलरशिप प्राप्तकर्ता
Created On :   3 July 2022 3:09 PM IST