- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एसटी कर्मचारियों को मिलेगा दो माह...
एसटी कर्मचारियों को मिलेगा दो माह का वेतन, फडणवीस ने पूछा - कर्मचारियों की आत्महत्या के लिए कौन है जिम्मेदार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) के कर्मचारियों को बकाया तीन महीने के वेतन में से दो महीने का वेतन और त्यौहार की अग्रिम राशि दिवाली से पहले उपलब्ध करा दी जाएगी। प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने यह घोषणा की। सोमवार को एसटी कर्मचारियों के बकाया वेतन को लेकर विभिन्न संगठनों ने आंदोलन किया। जबकि बकाया वेतन नहीं मिलने के कारण एसटी के दो कर्मचारियों के आत्महत्या को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। इसके बाद सक्रियता दिखाते हुए मंत्री परब ने कहा कि एसटी कर्मचारियों को बकाया वेतन में एक महीने का वेतन और त्यौहार की अग्रिम राशि सोमवार को घंटे भर में तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि एक महीने का वेतन दिवाली के पहले उपलब्ध कराया जाएगा। इससे एसटी के कर्मचारियों को बकाया तीन महीने के वेतन में दो महीने का वेतन मिल जाएगा। परब ने कहा कि एसटी के कर्मचारी हताश और निराश होकर आत्महत्या जैसा कदम न उठाएं। आत्महत्या करने से परिवार सड़क पर आ जाता है। इसलिए इस तरह का कोई कदम न उठाएं। परब ने कहा कि आत्महत्या करने वाले एसटी के दो कर्मचारियों के परिजनों को मदद की जल्द घोषणा की जाएगी। परब ने कहा कि कोरोना के कारण सभी लोग संकट में है। राज्य सरकार के पास राजस्व की आवक कम हुई है। यात्री नहीं होने के कारण एसटी की प्रतिदिन की आय भी बंद हुई है। इसलिए एसटी के कर्मचारियों के वेतन के भार का वहन राज्य सरकार से करने की मांग की गई है। इसके लिए सरकार से एकमुश्त राशि की मांग की गई है। परब ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन के भुगतान के लिए बैंक से कर्ज की मांग की गई है।
वेतन न मिलने से एसटी कंडक्टर-ड्राइवर ने की आत्महत्या
वहीं विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि वेतन न मिलने के कारण जलगांव में एसटी के कंडक्टर और रत्नागिरी में एसटी के ड्राइवर ने आत्महत्या की है। आत्महत्या करने वाले एसटी के कंडक्टर ने एसटी महामंडल और ठाकरे सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इसलिए ठाकरे सरकार के खिलाफ धारा 302 के मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इसके जवाब में मंत्री परब ने कहा कि किसी के खिलाफ धारा 302, 304 और 306 के तहत कब मामला दर्ज होता है, इस बारे में दरेकर को थोड़ा अध्ययन करना चाहिए।
एसटी कर्मचारियों की आत्महत्या के लिए कौन है जिम्मेदारः फडणवीस
विधान सभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार से सवाल पूछा कि जलगांव और रत्नागिरी में एसटी के कर्मचारियों के आत्महत्या के लिए जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि इन दोनों घटनाओं के लिए जो दोषी हैं उन पर क्या कार्रवाई होगी? इस आत्महत्या की जिम्मेदारी सरकार लेगी क्या? फडणवीस ने कहा कि एसटी कर्मचारियों की समस्या और वेतन के संबंध में लगातार पत्र लिखने के बावजूद सरकार ने उन पर ध्यान नहीं दिया। वेतन नहीं मिलने के कारण एसटी के दो कर्मचारियों के आत्महत्या की घटना वेदनादायक और मन को बेचैन करने वाली है।
Created On :   9 Nov 2020 6:09 PM IST