आमगांव मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हिरण की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. आमगांव-गोंदिया मार्ग पर ग्राम ठाणा से मानेगांव के बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक हिरण की मृत्यु हो जाने की घटना 18 जनवरी को सुबह 9 बजे के दौरान घटित हुई। इस घटना से वन्यजीव प्रेमियों ने शोक जताया। घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए आमगांव वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि भगत ने बताया कि ठाणा-मानेगांव जंगल परिसर में बड़ी संख्या में हिरण, चीतल आदि का निवास है और अक्सर सड़क पार करते समय इस तरह की दुर्घटनाएं घटित होती है। 18 जनवरी को सुबह किसी अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आकर सड़क पार कर रहे हिरण की मृत्यु हो गई। मृतक हिरण मादा थी एवं उसकी आयु लगभग ढाई वर्ष होने का अनुमान है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं पंचनामा कर हिरण का पोस्टमार्टम करने के बाद ग्रामीणों की उपस्थिति में मानेगांव वन क्षेत्र में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ वन विभाग ने मामला भी दर्ज किया है। मृत हिरण ब्लैक बग के नाम से भी जाना जाता है।
तीन जगह अंडर पास का प्रस्ताव
रवि भगत, वन परिक्षेत्र अधिकारी के मुताबिक गोंदिया-आमगांव मार्ग पर इन दिनों सड़क का चौड़ीकरण कर सीमेंट सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। दहेगांव-मानेगांव वन क्षेत्र में हिरण के साथ ही अन्य प्रजातियों के वन्यजीवों का अधिवास है और अक्सर सड़क पार करते समय ही इस तरह की दुर्घटनाएं घटित होती है। इसलिए हमने इस सड़क निर्माण के दौरान इस क्षेत्र में तीन जगह पर अंडर पास मार्ग बनाए जाने का प्रस्ताव लोकनिर्माण विभाग को दिया है। ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
Created On :   19 Jan 2023 6:33 PM IST