श्वानों के चंगुल से हिरण को बचाया

By - Bhaskar Hindi |1 Feb 2023 4:47 PM IST
भंडारा श्वानों के चंगुल से हिरण को बचाया
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). पानी की तलाश में गांव में पहुंचे लगभग डेढ़ वर्ष की हिरण श्वानों के झुंड के बीच फंस गई थी। स्थानीयों ने उसे आवारा श्वानों के हमले से बचा लिया। यह घटना तुमसर शहर के सब्जी बाजार परिसर में मंगलवार की शाम को सामने आयी। मंगलवार को कुछ आवारा श्वान जंगल से भटके हिरण का पीछा कर रहे थे। इस दौरान कुछ श्वानों ने हिरण के पैरों पर काट लिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जब स्थानीय नागरिकों की नजर हिरण पर पड़ी तो उसे पहले श्वानों के चंगुल से बाहर निकाला गया। पूर्व नगरसेवक व उनके दोस्तों ने उसे प्राथमिक इलाज के लिए वनविभाग को सौंपा। वनविभाग ने इलाज के बाद हिरण को जंगल में छोड़ दिया।
Created On :   1 Feb 2023 4:44 PM IST
Next Story