कोर्ट में उपस्थित हुए शिवसेना सांसद राऊत- रद्द किया जारी जमानती वारंट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक स्थानीय अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राऊत के कोर्ट में उपस्थिति होने के बाद उनके खिलाफ जारी किया गया जमानती वारंट रद्द कर दिया है। शिवसेना नेता राऊत के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा ने मानहानि की शिकायत कोर्ट में दाखिल की हैं। इसी सिलसिले में कोर्ट ने सांसद राऊत के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था जिसके चलते वे गुरुवार को कोर्ट में उपस्थित हुए। इससे पहले कोर्ट ने राऊत को 4 जुलाई को अदालत में हाजिर होने का कहा था किंतु वे 4 जुलाई को कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे। इसलिए कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। इसके मद्देनजर गुरुवार को राऊत अपने वकील के साथ शिवड़ी कोर्ट में हाजिर हुए और इसके बाद उनके वकील ने मजिस्ट्रेट के सामने वारंट रद्द करने के लिए आवेदन दायर किया। जिसे मजिस्ट्रेट ने मंजूर कर लिया। मैजिस्ट्रेट ने इस दौरान सांसद राऊत के जमानत आवेदन को भी मंजूर कर उन्हें 15 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत प्रदान कर दी।
पिछली सुनवाई के दौरान शिकायत से जुड़े दस्तावेजों व क्लिप को देखने के बाद कोर्ट ने कहा था कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि राऊत ने शिकायतकर्ता(मेधा) के खिलाफ मानहानिपूर्ण टिप्पणी की है। शिकायत से जुड़े दस्तावेज इसका खुलासा करते है। मेधा ने अपनी शिकायत के लिए शिवसेना नेता राऊत की ओर से उनके खिलाफ सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में कथित रुप से सौ करोड़ रुपए की धांधली को लेकर आरोपों को आधार बनाया है। शिकायत के मुताबिक यह आरोप निराधार व मानहानिपूर्ण है। इसलिए राऊत के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए।
Created On :   14 July 2022 8:49 PM IST