- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नवनीत राणा की शिकायत की जांच के लिए...
नवनीत राणा की शिकायत की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर सांसद नवनीत राणा की शिकायत की जांच करने को कहा है। दरअसल राणा ने संजय राऊत और दूसरे शिवसेना कार्यकर्ताओं पर जाति सूचक टिप्पणी और दूसरे आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को पत्र लिखा था और मामले की जांच की मांग की थी।
दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त एके सिंह ने मामले में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को 24 अप्रैल को भेजे गए पत्र में कहा है कि सांसद नवनीत राणा की शिकायत की प्रति संलग्न की गई है। मामला मुंबई के खार इलाके का है इसलिए आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत आप के पास भेजी जा रही है। नवनीत राणा ने 24 अप्रैल को दिल्ली पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी। इससे पहले उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला को पत्र लिखकर खुद को जाति के आधार पर पानी और बाथरूम जाने की इजाजत न देने का भी आरोप लगाया था।
Created On :   2 May 2022 10:00 PM IST