रेल राज्यमंत्री को मांगों का सौंपा ज्ञापन, गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग
डिजिटल डेस्क, अकोला. जंक्शन पर कुछ विशेष ट्रेनों को रेल विभाग ने स्टॉप नहीं दिया है। अकोला जिले से दो जिले सटकर है जिससे यात्री इस स्टेशन से बडे पैमाने पर मार्गक्रमण करते हैं। इसलिए ट्रेनों को स्टॉप देने की मांग एड धनश्री देव स्मृती सेवा प्रकल्प की ओर से रेल राज्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। अकोला रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा प्राप्त है। इसके अलावा अकोला से वाशिम, बुलढाणा जिला संलग्न होने व व्यापारिक क्षेत्र काफी अधिक होने के कारण यहा पर यात्रियों की संख्या अधिक होती है। अकोला रेलवे स्टेशन पर गांधीधाम पुरी गांधीधाम के अलावा पुरी सूरत एलटीटी मुम्बई पुरी, ट्रेनों को स्टॉप नहीं दिया गया है। जिससे इस मार्ग पर स्थित स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन ट्रेनों को अकोला में स्टॉप देने की मांग का ज्ञापन एड धनश्री देव स्मृती सेवा प्रकल्प की ओर से रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे को भेजा गया है। ज्ञापन में कहा गया कि 15 दिसंबर 2009 को ट्रेन क्रमांक पुरी सूरत, 1 अप्रैल 2010 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पुरी मुम्बई साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा 14 नवंबर 2011 को पुरी गांधीधाम पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेसा आरंभ की गई थी। लेकिन तीनों ट्रेनों को अकोला रेलवे स्टेशन पर स्टॉप नहीं दिया गया है। इसके अलावा अकोट से अकोला डेमू ट्रेन को एक दिन जालना तक संचालित किया जाए ऐसी मांग भी की गई।
Created On :   19 Jan 2023 5:28 PM IST