गणेश मूर्ति की ऊंचाई पर लगी पाबंदी हटाएं

By - Bhaskar Hindi |10 July 2022 1:09 PM IST
नागपुर मनपा से मांग गणेश मूर्ति की ऊंचाई पर लगी पाबंदी हटाएं
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा ने कोरोनाकाल में गणेश मूर्तियों की ऊंचाई पर लगाई पाबंदी को इस बार भी कायम रखा है। गणेशभक्त तथा मूर्तिकार व व्यवसायी उसका विरोध कर रहे हैं। सोमवार को जिलाधिकारी तथा मनपा आयुक्त से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर गणेश मूर्ति की ऊंचाई पर लगाई गई पाबंदियां हटाने की मांग करेगा। इससे पहले भाजपा शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके से मिलकर पाबंदी हटाने की गुहार लगाई गई है। प्रतिनिधिमंडल में मूर्तिकार, गणेशोत्सव से जुड़े सभी छोटे-बड़े व्यवसायी, पंडाल, बैंडबाजा, डीजे, हार-फूल, आभूषण, वस्त विक्रेता के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन भेजा जाएगा।
Created On :   10 July 2022 6:38 PM IST
Next Story