नागपुर-गोंदिया रूट पर पैसेंजर ट्रेनों की फेरियां बढ़ाने की मांग

Demand to increase the frequency of passenger trains on Nagpur-Gondia route
नागपुर-गोंदिया रूट पर पैसेंजर ट्रेनों की फेरियां बढ़ाने की मांग
रेलवे नागपुर-गोंदिया रूट पर पैसेंजर ट्रेनों की फेरियां बढ़ाने की मांग


डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौदा - दुर्ग से नागपुर तथा मुंबई-हावड़ा मार्ग पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों की फेरियां बढाने की मांग पंचायत समिति सदस्य स्वप्निल श्रावनकर ने की है। श्रावनकर ने बताया कि दुर्ग से नागपुर रेलमार्ग से रोजाना हजारों कर्मचारी, मजदूर वर्ग व अन्य यात्री सफर करते हैं। लॉकडाउन की स्थिति सामान्य होने के बाद नागपुर-गोंदिया व गोंदिया-नागपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन शुरू की गई, जो सिर्फ एक फेरी चलने से कर्मचारी, छात्र, मजदूर वर्ग आदि को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। बस या अन्य निजी वाहन से आवागमन में ज्यादा किराया अदा करना पड़ता है। जो छात्र, मजदूरवर्ग आदि के लिए मुश्किल हो रहा है। नागपुर से गोंदिया व गोंदिया-नागपुर दिन में तीन फेरी बढ़ाने की मांग पंचायत समिति सदस्य स्वप्निल श्रावनकर, सरपंच चिंतामण मदनकर, शुभम श्रावनकर आदि ने की हैं।

Created On :   5 Dec 2021 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story