- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Demand to increase the frequency of passenger trains on Nagpur-Gondia route
रेलवे: नागपुर-गोंदिया रूट पर पैसेंजर ट्रेनों की फेरियां बढ़ाने की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौदा - दुर्ग से नागपुर तथा मुंबई-हावड़ा मार्ग पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों की फेरियां बढाने की मांग पंचायत समिति सदस्य स्वप्निल श्रावनकर ने की है। श्रावनकर ने बताया कि दुर्ग से नागपुर रेलमार्ग से रोजाना हजारों कर्मचारी, मजदूर वर्ग व अन्य यात्री सफर करते हैं। लॉकडाउन की स्थिति सामान्य होने के बाद नागपुर-गोंदिया व गोंदिया-नागपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन शुरू की गई, जो सिर्फ एक फेरी चलने से कर्मचारी, छात्र, मजदूर वर्ग आदि को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। बस या अन्य निजी वाहन से आवागमन में ज्यादा किराया अदा करना पड़ता है। जो छात्र, मजदूरवर्ग आदि के लिए मुश्किल हो रहा है। नागपुर से गोंदिया व गोंदिया-नागपुर दिन में तीन फेरी बढ़ाने की मांग पंचायत समिति सदस्य स्वप्निल श्रावनकर, सरपंच चिंतामण मदनकर, शुभम श्रावनकर आदि ने की हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
उत्तर प्रदेश : योगी सरकार ने दिए निर्देश, कहा- एयरपोर्ट के बाद बस और रेलवे स्टेशन पर भी होगी आरटीपीसीआर जांच
अकोला: तड़ीपार का आरोपी गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था
70-80 रुपए में: रेलवे स्टेशन पर जनता खाना के नाम पर परोसा जा रहा जन आहार
मांग: रेलवे के 10 कर्मचारियों को सौम्य सेवाकार्य में शामिल करें
अपहरण: राजस्थान से रायपुर लेे जाा रहा था नाबालिग को, पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर दबोचा