बप्पा की ऊंचाई पर पाबंदी हटाने की मांग

Demand to remove ban on Bappas height
बप्पा की ऊंचाई पर पाबंदी हटाने की मांग
नागपुर बप्पा की ऊंचाई पर पाबंदी हटाने की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गणेशोत्सव के दौरान मूर्तियों की ऊंचाई को लेकर लगी पाबंदी हटाने के लिए शहर के नेताओं के नेतृत्व में मूर्तिकार, मंडलों के पदाधिकारी व अन्य व्यावसायियों ने मनपा कार्यालय में दस्तक दी। अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी से मिलकर उन्हें समस्या से अवगत कराया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एक निवेदन दिया। सोमवार को मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. से मुलाकात नहीं होने से कोई निर्णय नहीं हो सका। मंगलवार को इसका हल निकलने की उम्मीद है। ऊंचाई को लेकर पाबंदी जल्द नहीं हटाने पर भाजयुमो नई भूमिका लेगी। 2020 में कोरोना के चलते मूर्तियों की ऊंचाई को लेकर नियमावली तैयार की गई थी जिसमें घरेलू मूर्तियों की ऊंचाई 2 फीट और सार्वजनिक मंडलों के लिए ऊंचाई 4 फीट निर्धारित की गई थी। अब राज्यभर में इस नियम को शिथिल किया गया है, लेकिन नागपुर मनपा ने नियमों को यथावत रखा है। इस बार धूमधाम से गणेशोत्सव मनाने के लिए मूर्तिकारों समेत गणेश मंडलों ने भी तैयारी कर ली है। ऊंचाई के नियम के कारण मूर्तिकारों व मंडलों समेत इस पर निर्भर सभी व्यवसायियों का बड़ा नुकसान होगा। उत्सव की भव्यता भी कम होगी। इसलिए इसका सर्वत्र विरोध हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, भाजपा शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके, पूर्व महापौर संदीप जोशी, भाजयुमो के शहर अध्यक्ष पारेंद्र पटले, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री शिवानी दाणी वखरे समेत बड़ी संख्या में मूर्तिकार व मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Created On :   12 July 2022 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story