रेलवे स्टेशन पर एटीएम शुरू करने की मांग
डिजिटल डेस्क, शेगांव. रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को आपातकालीन परिस्थिति में एटीएम से पैसे निकालकर अपने जरूरत पुरी करते आए, जिसके लिए स्थानीय रेलवे स्थानक पर एटीएम सुविधा उपलब्ध करकार दें, ऐसी मांग रेलवे यात्री संगठन ने रेलवे प्रशासन समेत संबधित बैंक शाखा की ओर की है। शेगांव में श्री के दर्शन के लिए देश के विविध क्षेत्र से भक्त आते हैं, इन भक्तों को पर्यटनस्थल आसानी से पहुंचते आए जिसके लिए रेलवे सफर यह एकमेव साधन हैं। पुरे भारत से भक्त ट्रेन से यहां पहुंचते हैं, श्री संत गजानन महाराज मंदिर के अलावा शहर में तीन अभियांत्रिकी महाविद्यालय एवं विविध शैक्षणिक संस्था है। कई राज्य से छात्र शिक्षण एवं अध्यापन कार्य के लिए शेगांव शहर में आते है, शेगांव रेलवे स्थानक को रेलवे प्रशासन विभाग ने एनएसजी ३ श्रेणी दिया हैं, उसी तरह भुसावल रेलवे सर्कल में शेगांव रेलवे स्थनाक का वार्षिक उत्पन्न २८ से ३० करोड़ के आस पास है। उसी तरह शेगांव रेलवे स्थानक पर हरसाल बीस से तीस लाख यात्री सफर करते हैं, जिसकारण शेगांव रेलवे स्थानक पर एटीएम सुविधा देने का बिचार करें, ऐसा ज्ञापन विभागीय व्यवस्थापक, भुसावल रेलवे परिमंडल, स्टेशन व्यवस्थापक, शेगांव जिला अग्रणी बैंक, बुलढाणा एवं शेगांव शहर के सभी बैंक के शाखा अधिकारियों को दिया गया है। ज्ञापन पर शेखर नागपाल, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं अधिवक्ता पुरूषोत्तम डांगरा समेत आदि सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।
एटीएम से बढ़ेगी सुविधा
शेगांव रेलवे स्थानक के तिकट कार्यालय समिप एवं रेलवे फलाट पर एटीएम बैठने की इजाजत दी तो स्थानक पर आनेवाले यात्रियों को सुविधा होगी। ज्यादा से ज्यादा यात्री ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली का लाभ ले रहे हैं, इस कारण शेगांव स्थानक पर एटीएम सुविधा उपलब्ध करकार दी तो बैंक एवं टपाल विभाग के ग्राहकों को उसी तरह यात्रियों को बहुत सुविधा का हो सकेगा।
Created On :   11 April 2023 6:28 PM IST