- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- साप्ताहिक बाजार को पूरी क्षमता के...
साप्ताहिक बाजार को पूरी क्षमता के साथ शुरू करने की मांग
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। कोरोना संक्रमण के चलते शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत साप्ताहिक बाजारों के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया था। इस बीच जहां साप्ताहिक बाजार भर रहे हैं, वह पूरी क्षमता से नहीं होने से ग्राहकों को आवश्यकता के अनुसार सामान नहीं मिल पाता है। लेकिन अब संक्रमण का असर कम होने से साप्ताहिक बाजार को पूरी क्षमता से पूर्ववत शुरू किए जाएं, ऐसी मांग छोटे व्यवसायियों ने प्रशासन से की है। बताया गया कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण जनवरी माह से जिले में प्रतिबंध लगाए गए। दौरान शाला, महाविद्यालयों सहित साप्ताहिक बाजारों पर बंदी लाई गई। लेकिन अब शाला व महाविद्यालयों को पूर्ववत शुरू कर दिया गया है। ऐसे में साप्ताहिक बाजार को पूरी क्षमता से पूर्ववत शुरू किए जाए। जब तक पूरी क्षमता से साप्ताहिक बाजार नहीं भरेंगे, तब तक छोटे व्यवसायियों के माल को उचित दर नहीं मिल पाएगा। ऐसे में साप्ताहिक बाजारों को पूरी क्षमता से पूर्ववत शुरू कराया जाए। इस तरह की मांग स्थानीय नागरिकों व व्यवसायियों ने प्रशासन से की है।
Created On :   17 Feb 2022 7:56 PM IST