मेडिकल कॉलेज का वरिष्ठ सहायक रिश्वत पकड़ाया

Demanded 50 thousand rupees - Senior assistant of medical college caught bribe
 मेडिकल कॉलेज का वरिष्ठ सहायक रिश्वत पकड़ाया
50 हजार रुपए की रिश्वत  मेडिकल कॉलेज का वरिष्ठ सहायक रिश्वत पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। मेडिकल सर्टिफिकेेट देने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगनेवाले सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल के वैद्यकीय मंडल के वरिष्ठ सहायक को एसीबी धर दबोचा। आरोपी का नाम शेख सलीम शेख मौलाना है। कार्रवाई मंगलवार 28 सितंबर को की गई। इस बारे में मिली शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने 22 सितंबर को जांच  पड़ताल की, जिसमें  50 हजार रुपए की मांग करने की बात स्पष्ट हुई, जिसके बाद 28 सितंबर को कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ सहायक शेख सलीम शेख मौलाना को 50 हजार रुपए की  रिश्वत लेते पकड़ा गया।  

आरपीएएफ में तैनात अश्विनी की ड्यूटी पर मृत्यु

उधर भंडारा में दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते पिता को और पांच माह पहले कोरोना में भाई को खो चुकी तुमसर तहसील के सिहोरा गांव की रेलवे पुलिस दल (आरपीएफ) में तैनात बेटी की ड्यूटी के दौरान ट्रैक पर गिरकर रेल की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। घटना मंगलवार की सुबह   पश्चिम बंगाल के बजबज रेलवे स्थानक पर हुई।  मृतक का नाम सिहोरा निवासी अश्विनी बलीराम वघारे (24) है। 

Created On :   28 Sept 2021 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story