तीनों योजना बंद करने की मांग को लेकर मजदूर संगठन का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। सुरक्षा संच व अत्यावश्यक संच, मध्यान्न भोजन तथा स्वास्थ्य शिविर ऐसी तीनों योजनाएं बंद करने की मांग को लेकर जिला मजदूर संगठन की ओर से २५ जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। बता दें कि, सोमवार की सुबह ११ बजे के आसपास जिलेभर से आए मजदूर स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एकत्रित हुए थे। पश्चात संगठन की ओर से जोरदार घोषणाबाजी करते हुए मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। पश्चात मजदूर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष मधुकर जोगदंड के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को संगठन की विविध मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दर्ज है कि, अत्यावश्यक संच व सुरक्षा संच, मध्यान्न भोजन, स्वास्थ्य शिविर बंद करने हेतु २७ जून २०२२ को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया था। किंतु मंडल के सचिव व कामगार आयुक्त ने ज्ञापन को नजर अंदाज किया। तीनों योजना बंद करने पर करोड़ों रूपये बचेंगे। कामगारों के लिए पेन्शन योजना जारी करें, आदि मांगों को लेकर जिला मजदूर संगठन की ओर से यह आंदोलन किया गया।
यह रहे उपस्थित
आंदोलन में बबन गादे, मुकेश रेड्डी, जफरखान, राजेंद्र गोरे, कैलास फुलझाडे, रुपेश वंञोले, शकील बागवान, संतोष बोराटे, मिलिंद झिने, मधुकर साबले, शे. फईम, मनोहर बोर्डे, भास्कर झिने, सुधाकर बावने, राज काकफले, गौतम तायडे, शेख बाबू, संतोष बोराटे, रुस्तम फुलझाडे शामिल हुए थे।
Created On :   26 July 2022 7:02 PM IST